भोपाल।बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा हो गई है. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अनुशंसा पर इसकी घोषणा की गई. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की. सिंधिया समर्थक शाहवर आलम को मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के नामों का ऐलान प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने किया. इसमें उमा भारती के भतीजे विधायक राहुल लोधी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारी
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की. सिंधिया समर्थक शाहवर आलम को मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. भोपाल के एजाज खान और छतरपुर के जावेद अख्तर को महामंत्री बनाया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के ट्विटर पर लिस्ट भी जारी की गई है. सभी को विभिन्न जिम्मेदारी मिलने पर वीडी शर्मा ने शुभकामनाएं दी.
किसान मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारी