मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Tourism Ad Release: जो आया वो वापस आया, ये एमपी की माया...मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का नया टीवी सॉन्ग लॉन्च - एमपी ताजा खबर

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपना नया टीवी सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इसमें प्रदेश की कई कला और शहरों को दर्शाया गया है. इस विज्ञापन के माध्यम से देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हर साल मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग अपना टीवीसी एड जारी करता है.

MP Tourism New Ad
मप्र पर्यटन का नया विज्ञापन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 8:55 PM IST

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास का नया विज्ञापन

भोपाल. मध्य प्रदेश के पर्यटन विकास निगम ने अपना नया टीवी सॉन्ग लॉन्च किया है. इसमें मध्य प्रदेश की कई कला और शहरों को दर्शाया गया है. इससे पहले एमपीटी का 'एमपी गजब है' वाला प्रमोशन सॉन्ग देश भर में खूब पॉपुलर हुआ था. वहीं, पर्यटन विभाग के पीएस शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि 5 अक्टूबर से चंदेरी में भी महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है.

मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने और देश विदेश के पर्यटकों को मध्यप्रदेश के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य को लेकर पर्यटन विभाग ने नया टीवी कमर्शियल लॉन्च किया है. जो आया वो वापस आया, ये एमपी की माया... थीम पर टीवीसी को बहुत ही रचनात्मक तरीके से दर्शाया और सुमधुर संगीत से सजाया गया है.

गोंड पेंटिंग से पर्यटन स्थलों-पात्रों को दर्शाया:प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया- "नव निर्मित टीवीसी में नया प्रयोग करते हुए गोंड पेंटिंग के माध्यम से पर्यटन स्थलों और पात्रों को दर्शाया गया है. इससे जनजातीय कला देश और विदेश में प्रमुखता से प्रचारित होंगी. मीडिया क्रिएटिव एजेंसी ओगिलवी एंड मैथर की तरफ से निर्मित उक्त टीवीसी के निर्देशक पीयूष पांडे है."

"गायिका कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज दी है और इसमें नूतन माथुर ने अदाकारी की है. उक्त टीवीएस एक कहानीकार की कहानी है, जो एक मनोरम और संगीतमय कहानी दो दर्शाती है कि एमपी में देखने के लिए कितना कुछ है. यह कहानी एक लोक गीत के रूप में है, जिसे मध्य प्रदेश की गोंड कला शैली का उपयोग करके चित्रित किया गया है."

"पर्यटन विभाग की तरफ सेमंत्रमुग्ध कर देने वाले टेलीविज विज्ञापनों के चलते न केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीते हैं, बल्कि दशकों से राज्य की धारणा को बदलने में भी सफल रहे हैं. मप्र टूरिज्म के पास प्रतिष्ठित विज्ञापन की एक लंबी विरासत है."

ये भी पढ़ें...

Indore No Car Day: एमपी के इंदौर में 22 सितंबर को नहीं चलेगी कार, ऐसे करना होगा सफर, जानें क्या है नगर निगम की ये पहल

MP Election 2023: भिंड में संबधोन के दौरान भावनाओं में बहे कांग्रेस के पूर्व विधायक, बोले- आपके सामने कटारे नहीं हेमंत लोधी खड़ा है

5 अक्टूबर से है चंदेरी महोत्सव:चंदेरी महोत्सव का रंगारंग आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इसमें कला, संस्कृति और रोमांच का संगम देखने को मिलेगा. अशोकनगर के चंदेरी में होने वाले इस महोत्सव की शुरुआत लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी. इसमें लाइव संगीत की प्रस्तुति, डीजे नाइट्स और साहसिक गतिविधियां भी होंगी. शिव शेखर शुक्ला के अनुसार इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

पहले पांच दिवस देशभर से आने वाले ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेट्रर्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अन्य हितधारकों को बुलाया गया है. यहां टेंट सिटी भी स्थापित की जा रही है. मेहमानों के लिए हॉट एयर बैलून ग्लो शो, विंटेज कार रैलियां और फोटोग्राफी वर्कशॉप जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. यहां आने वाले पर्यटकों चंदेरी साड़ियों को बनते देख सकेंगे. योग एवं मेडिटेशन सत्र रहेंगे. साथ ही मेला मैदान में क्रिकेट और वॉलीबॉल टूर्नामेंट जैसे विभिन्न आयोजन होंगे. 20 सिलम्बर को भोपाल के सैर सपाटा से बाइकर की एक यक्टर भी निकलेगी, जो प्रदेश के पर्यटकों स्थलों पर होते हुए जाएगीं. इन बाइकर की यात्रा में उन बेहतरीन बाइक्स को शामिल किया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होती हैं. इसमें हार्ले डेविडसन ,रॉयल एनफील्ड जैसी गाड़ियों पर राइडर्स यात्रा करेंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details