भोपाल।मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग युवाओं को मुफ्त में हवाई सफर करा रहा है. ऐसे 40 युवा बुधवार की सुबह अयोध्या में विराजित राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं, जिसमें स्कूली छात्र, कॉलेज विद्यार्थी और आम लोग शामिल हैं. दरअसल, तुलसी मानस न्यास में पूरे मध्यप्रदेश में पिछले दिनों राम चरित्र मानस के अयोध्या कांड पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें प्रदेशभर से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 172 लोगों का प्रतियोगिता में चयन हुआ है. अब इन 172 लोगों को अलग-अलग स्थानों की हवाई यात्रा कराई जा रही है. जिसमें से बुधवार को 40 लोगों का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ है.
मानस भवन में आयोजित किया कार्यक्रमः इन सभी को रवाना करने से पहले एक कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया, जहां संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इन सभी का स्वागत वंदन किया और अध्यात्म से जुड़ी कई बातों को इनके बीच समझाया. इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि ''इस योजना के तहत अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी विचार किया जाएगा.'' उषा ठाकुर के अनुसार ''अभी 40, 40 के ग्रुप में लोगों को भेजा जा रहा है. इसी तरह अन्य प्रतियोगिताएं भी आने वाले समय में कराई जाएंगी और उसके माध्यम से भी धार्मिक स्थलों पर हवाई यात्रा के माध्यम से भेजा जाएगा. मंत्री ठाकुर ने बताया कि राजा भोज हवाई अड्डे से सभी हवाई जहाज से प्रयागराज पहुंचेंगे और अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे.''