भोपाल।मकान या जमीन खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. प्रदेश में जमीन की कीमत नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2022 तक जमीन, भवन, फ्लैट की कीमतों में वृद्धि को लागू नहीं करने के आदेश दिए हैं. प्रदेश में 2020 में लागू की गई कलेक्टर गाइनलाइन की दरों के आधार पर ही रजिस्ट्री कराई जाएंगी.
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इस फेसले की जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा, राज्य शासन ने आमजन को राहत देने के लिए इस साल संपत्ति की गाइडलाइन की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया है. इस साल मौजूदा गाइडलाइन से ही संपत्ति की खरीदी और बिक्री होगी. साथ ही 5 हजार ऐसे स्थान जहां दरें निर्धारित नहीं थीं, वहां दरें निर्धारित की जाएंगी.
प्रमुख सचिव ने लिखा पत्र