भोपाल। राजधानी में करवा चौथ प्री सेलिब्रेशन विवादो में घिर गया है. महिलाओं ने राजपूताना वेश भूषा और तलवार लेकर करवा चौथ मनाया. महिलाओं के इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के आने पर बवाल मच गया और मामले ने तूल पकड़ लिया. कांग्रेस विधायक आरिफ अकील का करवाचौथ के कार्यक्रम में आना बीजेपी को नागवार गुजरा और वो मैदान में उतर पड़ी. बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन पर हमला बोलते हुए कहा कि संस्कृति परंपरा एवं अखंड सौभाग्य के पर्व करवाचौथ का ये दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है. रानी पद्मावती सहित हज़ारों वीरांगनाओं ने जौहर कुंड में क्या इस दिन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. हिन्दूओं अभी भी वक्त हैं जाग जाओ नहीं तो तुम्हारा हमारा धर्म, संस्कार, सभ्यता ये सब खा जाएंगे. karva chauth 2022, arif masood invited in karva chauth program
करणी सेना ने जताया विरोध: वहीं अब राजपूत समाज भी मैदान में आ गया है. राजपूत समाज ने एमपी नगर थाने में करवाचौथ आयोजक अंशु गुप्ता के खिलाफ थाने में शिकायत की है. प्री करवा चौथ कार्यक्रम की आयोजक अंशु गुप्ता ने कहा कि हम 12 सालों से समाजिक सौहार्द के सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला उत्थान के कार्यक्रम कर रहे हैं. तीज त्योहारों को हम एक दो दिन पहले ही मना लेते हैं ताकि महिलाएं मिलकर अपने त्योहारों को उत्साह उमंग के मेलजोल के साथ मनाएं.अंशु गुप्ता ने कहा कि हमने रॉयल राजपूताना ड्रेस कोड रखा था. सभी सुहागन महिलाओं को आमंत्रित किया था, सामाजिक सौहार्द और सामाजिक वैमनस्यता को दूर करते हुए हमने स्थानीय जनप्रतिनिधि आरिफ मसूद को बुलाया था.