भोपाल।मध्य प्रदेश में क्षत्रिय करनी सेना ने शंखनाद कर चुनाव में समाज को टिकट दिए जाने की मांग की है. इसके साथ ही एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर भी इन्होंने अपनी बेबाक राय रखी. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का कहना था कि "उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा." शेखावत के अनुसार मध्यप्रदेश के सभी क्षत्रिय करणी सेना परिवार निम्नानुसार मांगों को प्रमुखता देते हुए महापड़ाव का आयोजन किया है. उपयुक्त मांगों को सम्मान देते हुए उचित कार्रवाई शीघ्र करें. हमारा निर्णायक प्रतिनिधि मंडल आपके सकारात्मक प्रतिउत्तर और वार्तालाभ के लिए आश्वस्त है.
बात नहीं सुनी गई तो होगा भोपाल में होगा बड़ा आंदोलन: क्षत्रिय समाज संगठित हुआ है और इसका लाभ राजनीतिक पार्टी को अवश्य लेना चाहिए. राजनीतिक पार्टी का भी दायित्व बनता है वो क्षत्रियों की सभी जायज मांगों को संज्ञान में लेकर अधिकार प्रदान करे. हम वादा करते है कि, हमें न्याय मिलता है तो हम राजनीतिक पार्टी को संपूर्ण मतों से लाभान्वित कटवाएंगे. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में करणी सेना के लोग शामिल हुए. भोपाल के बिट्टन मार्केट में हुए इस शंखनाद में बड़ी संख्या में करणी सेना के लोग शामिल हुए. इन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि "उनकी मांगों का निराकरण जल्द नहीं होता तो आने वाले समय में एक और बड़ा आंदोलन भोपाल में किया जाएगा."