मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ चाहते थे कि वीरेंद्र रघुवंशी चुनाव लड़ें, लेकिन कांग्रेस के इन दो बड़े नेताओं ने कटवा दिया टिकट, वीडियो हो रहा वायरल

Virendra Raghuwanshi Cancel Ticket Viral Video: चुनाव लड़ने की आस में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट अंतिम समय से काटने पर विवाद छिड़ गया है. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के नाम सामने आएं, जिन्होंने वीरेंद्र सिंह का टिकट काटा. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

Virendra Raghuwanshi Cancel Ticket Viral Video
वीरेंद्र सिंह के चुनाव लड़ने पर कमलनाथ का वीडियो वायरल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 10:33 PM IST

वायरल वीडियो

शिवपुरी।चुनाव लड़ने की आस में भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट अंतिम समय में कांग्रेस ने काट दिया. वीरेंद्र रघुवंशी का टिकिट कटने के बाद सोमवार को उनके समर्थकों ने भोपाल में कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट दिए जाने की मांग की.

वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों के विरोध को देखते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शाम को साढ़े पांच बजे मिलने का समय दिया. कमलनाथ निर्धारित समय पर वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों से मिलने आए. इस दौरान रघुवंशी के समर्थकों ने उनके समक्ष भी पुरजोर तरीके से रघुवंशी के समर्थन पर नारेबाजी करते हुए उनके लिए टिकट की मांग की. कमलनाथ ने उन्हें शांत करते हुए कहा, "जितना आप चाहते हैं कि वीरेंद्र रघुवंशी चुनाव लड़े, उससे कहीं अधिक मैं चाहता हूं."

कमलनाथ देने लगे बयान, तो समर्थकों के मोबाइल कराए स्विच ऑफ:बताया जा रहा है कि जब कमलनाथ वीरेंद्र रघुवंशी पर अपनी बात कह रहे थे, तो उनके समर्थकों ने कमलनाथ के बयान काे अपने मोबाइल कैमरों में रिकार्ड करना शुरु कर दिया. इसी दौरान कमलनाथ के सुरक्षाकर्मियों ने सभी समर्थकों के मोबाइल स्विच ऑफ कर अपने पास रख लिए.

ये भी पढ़ें...

इसके बाद कथित रूप से कमलनाथ ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, "आप लोगों से ज्यादा मैं चाहता हूं कि वीरेंद्र रघुवंशी चुनाव लड़े, लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट एक बड़े नेता ने कटवाया है. अब वीरेंद्र रघुवंशी के टिकिट के संबंध में आपको मुझसे नहीं उन दो बड़े नेताओं से बात करनी पड़ेगी."

इधर, वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थन में भोपाल पहुंचे लोगों में शामिल एक व्यक्ति ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर एक वीडियो उपलब्ध करवाया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

क्या है इस वीडियो में?:इसमें कमलनाथ अपनी बात कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जितना आप चाहते हैं उससे ज्यादा मैं चाहता हूं, इसके बाद अचानक वीडियो कट गया. वीडियो उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति का कहना है कि यह वीडियो इसलिए कट गया क्योंकि इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने उसका मोबाइल छीन लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details