मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP CM Rise Schools: कांग्रेस ने सीएम राइज स्कूलों के टेंडर्स में कंसल्टेंसी के नाम पर अनियमितता का लगाया आरोप, EOW में शिकायत - CM Rise School Tender

CM Rise School Tender: एमपी में सीएम राइज स्कूल के 3 साल के लिए दिए गए टेंडरों में अनियमितताओं का मामला सामने आया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मामले की जांच तत्काल होनी चाहिए क्योंकि टेंडर में घाटाले के तार बड़े अधिकारियों से जुड़े हैं. इसे लेकर EOW में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

mp cm rise schools
सीएम राइज स्कूल

By

Published : Jul 20, 2023, 2:03 PM IST

सीएम राइज स्कूलों में टेंडर घोटाले का आरोप

भोपाल। शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने सीएम राइज स्कूलों को शुरू किया है. लेकिन इसमें भी अनियमितताएं सामने आ रही है. इसे लेकर एक और कांग्रेस जहां भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है, वहीं दूसरी ओर सीएम राइज स्कूल की मंशा पर ही सवाल उठ रहे हैं. इन विशेष स्कूलों में मैनेजमेंट के लिए जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी काम कर रही है. उसकी शिकायत EOW में दर्ज की गई है और अब जांच भी शुरु होने की बात सामने आ रही है.

मध्य प्रदेश में सीएम राइस स्कूल के लिए 3 साल का टेंडर जारी हुआ है और इसमें ही अनियमितता का मामला सामने आया है. इसको लेकर EOW में शिकायत की गई है. वहीं दूसरी और कांग्रेस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि यह मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा है लिहाजा सरकार गंभीरता से मामले को ले और गड़बड़ियों को तत्काल दूर करे. हांलाकि मामले में EOW की तरफ से कोई भी औपचारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है.

EOW में शिकायत दर्ज

EOW में शिकायत दर्ज:कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप को सीएम राइज स्कूल के 30 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का ठेका दिया गया है, उसके टेंडरों में घोटाले की आशंका है. लिहाजा जब करप्शन की बातें सामने आ रही हैं और EOW में शिकायत दर्ज कराई गई है तो फिर मामले में निष्पक्ष जांच तत्काल कराई जानी चाहिए. आरोप है कि कंपनी में स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों के बच्चों व रिश्तेदारों को नौकरियां दी गई हैं. इसके साथ ही यूनिक टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने टेंडर के दस्तावेजों में पंजीकरण दस्तावेज के साथ MOA नहीं लगाया.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

Shivraj In Shajapur: शाजापुर में MP के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण, शिवराज सिंह का ऐलान गुलाना अब गोलाना कहलाएगा

Shajapur News: 17 जुलाई को एमपी के पहले 'सीएम राइज' स्कूल का शुभारंभ करेंगे CM शिवराज, मिलेंगी ये सुविधाएं

कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग: कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि "जबकि विंसेंट आईटी कंपनी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अनुभव प्रमाण पत्रों में उन संस्थाओं के पत्र लगाए हैं. जिस संस्थान ने यह डॉक्यूमेंट ही जारी नहीं की है. इसी तरह इनोवेटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 3 वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट नहीं लगाई गई. सीएम राइस स्कूलों को लेकर EOW में लगभग 5 से 6 शिकायतें अभी तक हो चुकी हैं, जिसमें सुपर 100 स्कीम के तहत भी मनमाने तरीके से कोचिंग इंस्टिट्यूट को बिना टेंडर के काम देने की शिकायतें सामने आई हैं." कांग्रेस ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच कर घोटालों में लिप्त कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details