मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में सामने आया देसी कट्‌टों का इंटरस्टेट गिराेह, 6 राज्यों में फैला है कारोबार, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री भी आई सामने - पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Illegal weapons Gang Expose: एमपी में चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. धार जिले की पुलिस ने यहां इंटरस्टेट गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. हथियारों का जखिरा इसी बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीबन 149 देसी कट्टे बरामद किए गए हैं. इन सभी आरोपियों के तार राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और तेलांगना से जुड़े हुए हैं. आइए जानते हैं मामला...

Illegal weapons Gang Expose
एमपी पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखिरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 10:37 PM IST

एमपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश (MP) पुलिस अलग-अलग जिलों में बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एमपी के धार जिले की पुलिस ने एक बड़ा इंटरस्टेट गिरोह पकड़ा है, जो की अवैध तरीके से देसी पिस्तौल बनाकर बेचने का काम रहा था, साथ ही इनके पास से कारतूस भी बरामद हुए हैं. जिस गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. उसके तार मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और तेलांगना से जुड़े हुए हैं. इस गैंग का मुखिया ईश्वर सिंह अलग राज्यों में घूम-घूम कर अपना कारोबार बढ़ा रहा था.

धार जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र में एक हथियार बनाने वाली अवैध फैक्ट्री होने की बात पता चली. जब टीम बनाकर रेड मारी तो उसमें 149 देसी कट्टे बरामद हुए जो की 12 बोर वाले थे. इनके अलावा एक भट्टी, पांच लोहे की हथौड़ी, एक ग्राइंडर काटने वाली मशीन, तीन कनाश, चार आरी के पत्ते, लोहे के पाइप, तीन लोहे की सांसी, तीन छेनी, दो पिस्टल पातरा के टुकड़े बरामद हुए हैं.

यह फैक्ट्री गंधवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरिया गांव के पास संचालित हो रही थी. इस पूरी गैंग के तीन मुख्य आरोपी थे इनमें ईश्वर सिंह, तखदीर सिंह और जतन सिंह शामिल है. पुलिस रेड में करीब 31 लाख 56 हजार 500 का माल जप्त हुआ. इस गैंग का एक और आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला करीब 10 क्रिमिनल मामलों में फरार है. इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें...

उज्जैन में 12 साल की बच्ची से रेप, TMC ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- रोंगटे खड़े करने वाले महिला अपराध देश को झकझोर रहे

PM Modi Visit MP: गांधी जयंती पर ग्वालियर आएंगे PM मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट

तीनों आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों में हथियार बनाकर करते थे सप्लाई:पुलिस रेड में पकड़े गए तीनों आरोपी की क्रिमिनल हिस्ट्री देखें तो इनका नेटवर्क एमपी से लेकर पूरे देश में फैला हुआ दिखाई देता है. इस पूरी टीम का मुखिया ईश्वर सिंह के खिलाफ छह राज्यों में 35 अपराधिक मामले दर्ज हैं और इनमें से 24 अपराधों में वह फरार है. इनमें राजस्थान के जालौर और जयपुर, गुजरात के अमरेली, सूरत और अहमदाबाद, दिल्ली के दिल्ली स्पेशल सेल और नई दिल्ली के साथ वेस्ट दिल्ली में, हरियाणा के फरीदाबाद में, कर्नाटक के कलाबुरगी, एमपी के इंदौर्र, रतलाम, उज्जैन और धार जिले में मामले दर्ज हैं. दूसरे आरोपी तखदीर सिंह ग्राम बारिया के खिलाफ एमपी के धार और पंजाब के कपूरथला में प्रकरण दर्ज हैं. जबकि, तीसरे आरोपी जतन सिंह के खिलाफ कर्नाटक के कलाबुरगी तेलंगाना के जगतियल और मध्य प्रदेश के धार जिले में मामले दर्ज हैं. इनमें से दो मामलों में यह फरार है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details