मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश के 24 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, कई नदियों का जलस्तर बढ़ा - मध्य प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है. इन 24 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

Heavy Rain Alert
प्रदेश के 24 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

By

Published : Jul 25, 2021, 3:29 PM IST

भोपाल। काफी इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश में जमकर बदरा बरस रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों में जोरदार बारिश हो रही है. जिस वजह से अब मानसून की स्थिति में सुधार आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. जिस वजह से प्रदेश के 24 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें, प्रदेश में अब तक बारिश का आंकड़ा 318.7 मिमी या 12.5 इंच पर पहुंच गया है, यह सामान्य स्तर 354.9 मिमी या लगभग 14 इंच से मात्र 10 फीसदी कम रह गया है.

24 जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी हिस्सों के कई स्थानों में जोरदार बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने भोपाल, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, बुराहनपुर, खंडवा, खरगौन, धार, देवास, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें-MP में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इन इलाकों में तेज बारिश का अनुमान

जुलाई के अंत तक झमाझम बारिश

मौसम विभाग की एक रिपोर्ट में ये भी है कि 27 जुलाई को भी एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि पूरे जुलाई अंत तक प्रदेश में लगातार रिमझिम बारिश होती रह सकती है.

राजगढ़ जिले में नाले उफान पर

वहीं राजगढ़ जिले में शुक्रवार को सुबह से ही जमकर बारिश हुई. ऐसे में जीरापुर ग्रामीण क्षेत्र के नाले उफान पर आ गये. इससे कहारखेड़ा गांव के खेतों में बारिश का पानी भर गया. कहारखेड़ा गांव के नाले पर बने पुल पर पानी आने से पुल पार करते समय एक गाय पानी मे बह गई. घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-6 घंटे की तेज बारिश से शहर तरबतर, सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही बाधित, देखें Video

सिरोंज में कहर बनकर वर्षा पानी

मालूम हो कि बीते बुधवार को विदिशा जिले के सिरोंज में हुई तेज बारिश के कारण यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं और कई घरों और दुकानों में पानी घुस जाने से अफरा-तफरी मची हुई है. वहीं, बेघर हुए लोगों को अलग-असग सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार सिरोंज में 9 इंच बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण यहां हालात 'बद से बदतर' हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details