भोपाल। राजधानी भोपाल में अपनी जगह दूसरे से परीक्षा दिलवाने का मामला सामने आया है. जीएनएम की परीक्षा में एक युवती को दूसरी युवती का पेपर देते हुए पकड़ा गया है. भोपाल के कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम की परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह दूसरी युवती को बैठकर परीक्षा दे रही थी. इसी बीच चेकिंग स्टॉफ परीक्षा स्थल पर पहुंचा तो मास्क लगाकर परीक्षा दे रही युवती पर शक हुआ और जैसे ही टीम के सदस्यों ने उससे मास्क हटाने को कहा तो वह परीक्षा स्थल से भागने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को भागने से रोका, मास्क हटाकर उसके प्रवेश पत्र से जब फोटो से मिलान किया गया. तब जाकर पता चला कि वह किसी और अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा लिख रही थी.
दूशरे की कॉपी लिखना पड़ा भारी: राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाने के उप निरीक्षक मुकेश स्थापक ने बताया कि थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. गुरुवार को इसका दूसरा पेपर चल रहा था. इसी दौरान जीएनएम की परीक्षा में एक युवती को दूसरी युवती का पेपर देते हुए पकड़ा गया है. परीक्षा कक्ष में मौजूद पर्यवेक्षक ने जब उसके प्रवेश पत्र और पहचान पत्र चेक किए तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. बाद टीम ने गोविंदपुरा थाने पहुंचकर पेपर दे रही युवती के खिलाफ और उस अभ्यार्थी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.