भोपाल।राजधानी भोपाल में एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. भोपाल के गांधीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रबंधन संभालने वाले डॉक्टर की भी लापरवाही उजागर हुई है. यहां महिला डॉक्टर के समय पर नहीं पहुंचने से एक प्रसूता ने हॉस्पिटल के शौचालय में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रसूता व नवजात को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों अब स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
अस्पताल में स्टाफ का अभाव :इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को इलाज के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्टाफ कम होने का ही नजीता है कि भोपाल के गांधीनगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं. डिलेवरी के लिए आई प्रसूता का इस अस्पताल में पूर्व से ही इलाज चल रहा था. उसे डिलेवरी की संभावित तारीख से पहले ही अस्पताल लाया गया. क्योंकि उसे लेबर पेन हो रह था. इसी दौरान महिला बाथरूम के लिए गई थी.