मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रिश्वतखोर इंजीनियर गिरफ्तार, 3 लाख रुपए लेते रंगे हाथ धराया, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा - हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रिश्वतखोर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

engineer arrested for taking bribe
रिश्वतखोर इंजीनियर गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2021, 5:54 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर जबलपुर लोकायुक्त ने NHM के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ कुमार जैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. सिवनी में बन रहे अस्पताल निर्माण कार्य के मामले में ठेकेदार से 44 लाख रुपए भुगतान के बदले में रिश्वत मांगी गई थी. जिसके बाद ठेकेदार छेदीलाल विश्वकर्मा जो जबलपुर में ठेकेदार है, वह रिश्वत देने के लिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा था. जिस दौरान लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ लिफाफे के साथ आरोपी ऋषभ जैन को गिरफ्तार कर लिया.

2 लाख नगद और 1 लाख का चैक जब्त

आरोपी ऋषभ कुमार जैन सतपुड़ा भवन में प्रभारी कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ है. बिल का भुगतान करने के बदले में उसने 3 लाख की डिमांड की थी. जिसके बाद ठेकेदार 2 लाख रुपए नगद और 1 लाख रुपए का चैक लेकर हबीबगंज स्टेशन पहुंचा. इस दौरान रंगे हाथ लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है. लोकायुक्त की टीम ने आरोपी इंजीनियर के निवास पर भी छापा मारा है.

रिश्वतखोर इंजीनियर गिरफ्तार

'खाकी' पर सरकार की 'तिरछी नजर': हर थाने में लगेंगे CCTV कैमरे, SC ने लगाई थी सरकार को फटकार

आरोपी इंजीनियर ने खुद को बताया निर्दोष

आरोपी इंजीनियर ने बताया कि उसे फंसाया गया है, ऋषभ जैन का कहना है कि उसे पता ही नहीं था कि उसे क्यों बुलाया गया है. ऋषभ जैन का कहना है कि वह ठेकेदार के बुलाने पर गया था, जहां अचानक से उसके हाथ में लिफाफा दे दिया गया. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details