भोपाल।बुधवार को ईद उल अजहा मनाई जाएगी. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी त्यौहार को सादगी के साथ मनाया जाएगा. सुबह 6.10 बजे लोग घरों में ईद की नमाज अता करेंगे. इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू होगा. मस्जिद और ईदगाह में सीमित संख्या में ही लोग नमाज अता करने पहुंच सकेंगे. भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने बताया कि मस्जिद में आयोजित ईद की नमाज में केवल 6 लोग ही शामिल होंगे. शहर काजी ने लोगों से घर में ही ईद की नमाज अता करने की अपील की है.
सुबह 6.10 बजे अता होगी ईद की नमाज
बुधवार सुबह 6.10 बजे ईद की नमाज अता की जाएगी. इसके लिए शहर काजी ने फरमान भी जारी कर दिया है. मस्जिद में केवल 6 लोगों के ही नमाज पढ़ने का नियम तय किया गया है. प्रशासन और पुलिस सभी मस्जिद और ईदगाह पर तैनात रहेगी. सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही ईद उल अजहा मनाई जाएगी.