मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'ईद उल अजहा' मुबारक, सुबह 6.10 बजे अता होगी ईद की नमाज, कोरोना के कारण सादगी से मनाया जाएगा त्यौहार

बुधवार को सुबह 6.10 बजे ईद उल अजहा की नमाज अता की जाएगी. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी सादगी से ईद मनाने की अपील की गई है.

eid al adha prayer
सुबह 6.10 बजे अता होगी ईद की नमाज

By

Published : Jul 20, 2021, 5:14 PM IST

भोपाल।बुधवार को ईद उल अजहा मनाई जाएगी. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी त्यौहार को सादगी के साथ मनाया जाएगा. सुबह 6.10 बजे लोग घरों में ईद की नमाज अता करेंगे. इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू होगा. मस्जिद और ईदगाह में सीमित संख्या में ही लोग नमाज अता करने पहुंच सकेंगे. भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने बताया कि मस्जिद में आयोजित ईद की नमाज में केवल 6 लोग ही शामिल होंगे. शहर काजी ने लोगों से घर में ही ईद की नमाज अता करने की अपील की है.

सुबह 6.10 बजे अता होगी ईद की नमाज

बुधवार सुबह 6.10 बजे ईद की नमाज अता की जाएगी. इसके लिए शहर काजी ने फरमान भी जारी कर दिया है. मस्जिद में केवल 6 लोगों के ही नमाज पढ़ने का नियम तय किया गया है. प्रशासन और पुलिस सभी मस्जिद और ईदगाह पर तैनात रहेगी. सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही ईद उल अजहा मनाई जाएगी.

सुबह 6.10 बजे अता होगी ईद की नमाज

नमाज अदा करने पर लगे संख्या प्रतिबंध को हटाने की मांग, सीएम को सौंपा ज्ञापन

कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने कोरोना गाइडलाइन के साथ ईद मनाने की सार्वजिनक अपील की है. उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी हमें विशेष रूप से एहतियात रखने की जरूरत है. एक दूसरे को दूर से ही ईद की मुबारकबाद देनी है. लोग अपने सीने पर हाथ रखकर, दूर से ही ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details