भोपाल।एमपी में कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद से बवाल मचा हुआ है. इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें शिवपुरी समर्थक उनसे वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट देने की बात कह रहे हैं, जिसपर कमलनाथ ने कहा था कि दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े जाकरक फाड़िए. इसके पहले वचन पत्र जारी होने के बाद भी दोनों नेताओं में तल्खी देखने को मिली थी. वहीं, दिग्विजय सिंह लगातार इस पर बयान दे रहे हैं, और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से अबतक 9 बार से ज्यादा बार दिग्विजय ट्वीट कर चुके हैं. आइए जानते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में क्या-क्या कहा...
दिग्विजय सिंह का पहला टवीट: जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं. समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें. ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं. नर्मदे हर.
दिग्विजय सिंह का दूसरा ट्वीट: इस ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो लिंक शेयर किया है. ये वीडियो वचन पत्र के दौरान हुई कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच की हल्की फुल्की बातचीत है. इसपर उन्होंने पोस्ट किया- बे-तकल्लुफ़ वो औरों से हैं, नाज़ उठाने को हम रह गए !!
दिग्विजय सिंह का तीसरा ट्वीट:कमल नाथ जी से मेरे पारिवारिक रिश्ता १९८० से है। हमारे बीच में कई बार कई मुद्दों पर मतभेद रहे है। दो मित्रों में मतभेद होना स्वाभाविक ही है लेकिन मनभेद नहीं रहे. एमपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के समय मेरे और कमल नाथ जी के बीच का मज़ाक़िया संवाद. अवश्य सुनिए.
दिग्विजय सिंह का चौथा ट्वीट: मापदंड क्या हो सकता है? जिला कांग्रेस से नाम लिए गए। वरिष्ठ कॉंग्रेस जनों से नाम लिए गए. आईसीसी के सचिवों ने हर विधान सभा क्षेत्र में जा कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी ने भोपाल में आ कर सभी से मिलने का प्रयास किया.