मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुफलिसी व डिप्रेशन से जूझ रहे भोपाल के जाने-माने रंगकर्मी व एक्टर अपूर्व शुक्ला की मौत - जेब में मिले फोन नंबर से हुई पहचान

भोपाल के जाने-माने रंगकर्मी, एक्टर व पत्रकार की हमीदिया अस्पताल के रैनबसेरे में मौत हो गई. मोबाइल नंबर से उनकी पहचान की गई. भोपाल के उभरते हुए कलाकार अपूर्व शुक्ला अपने माता-पिता की मौत के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. Bhopal theater artist Apoorva Shukla Death

Death of theater artist and actor Apoorva Shukla
भोपाल के जाने-माने रंगकर्मी व एक्टर अपूर्व शुक्ला की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 6:01 PM IST

भोपाल।भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित रैनबसेरे में रंगकर्मी अपूर्व शुक्ला जीवन काट रहे थे. रंगकर्मी का उनके दोस्तों ने अंतिम संस्कार किया है. वह सिनेमा के साथ-साथ थिएटर से भी जुड़े थे. भोपाल के कोहेफिजा थाना प्रभारी बृजेन्द्र मर्सकोले ने बताया कि बुधवार को हमीदिया अस्पताल से सूचना मिली कि अस्पताल परिसर में बने रैनबसेरे में रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की बीमारी से मौत हो गई है. पुलिस को मृतक की जेब से मिली पर्ची में एक मोबाइल नंबर लिखा था. Bhopal theater artist Apoorva Shukla Death

जेब में मिले फोन नंबर से हुई पहचान :जब पुलिस ने उस मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो पता चला कि मृतक रंगकर्मी अपूर्व शुक्ला हैं और वह फोन नंबर अपूर्व की मौसी का था. अपूर्व शुक्ला भोपाल के जाने माने रंगकर्मी के अलावा पत्रकारिता तथा फोटोग्राफी जगत से भी जुड़े थे. उनके पिता पंकज शुक्ला सीनियर अधिवक्ता और कला व फिल्म समीक्षक थे. अपूर्व अपने माता-पिता के निधन के बाद अकेले रह गए थे. अपूर्व शुक्ला जहांगीराबाद में रहते थे. लेकिन बाद में अलग-अलग स्थानों पर रहने लगे. Bhopal theater artist Apoorva Shukla Death

ये खबरें भी पढ़ें...

पैरेंट्स के निधन के बाद डिप्रेशन में थे :अपूर्व अपने माता-पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में चल रहे थे. बाद में उन्होंने रैनबसेरे को अपना ठिकाना बना लिया था. थिएटर, शॉर्ट फिल्मों और क्राइम सीरीज में अभिनय करने वाले अपूर्व शुक्ला ने भोपाल में शूट हुई वेब सीरीज हनक में गैंगस्टर मायाशंकर का किरदार निभाया था. चक्रव्यूह, सत्याग्रह, तबादला जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अपूर्व के दोस्तों ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि वे मां का सपना पूरा कर रहे हैं. अपूर्व की आखिरी फेसबुक पोस्ट 6 अक्टूबर की है, जिसमें उन्होंने माता इंदिरा और पिता पंकज के साथ फोटो शेयर करके लिखा था, मम्मी-पापा मैं इस दुनिया में अनाथ हो गया. Bhopal theater artist Apoorva Shukla Death

ABOUT THE AUTHOR

...view details