भोपाल।एमपी के कई जिलों में जहां शराब की दुकानों को खोले जाने पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राजधानी में खुलेआम सड़क पर शराब बिक रही है. ये मामला भोपाल के मनीषा मार्केट स्थित बाजार का है. जहां एक ठेकेदार टेंट लगाकर खुलेआम खराब बेच रहा है, लेकिन इस मामले को सामने आए हुए कई घंटों के बीत गए हैं, तब भी आबकारी विभाग व जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही इस मामले में पूछताछ की गई. जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को हुए नए टेंडर के बाद पूर्व में जिस जगह पर शराब की दुकान थी, उस दुकान मालिक ने नए ठेकेदार को दुकान नहीं दी. ऐसे में नए ठेकेदार के मैनेजर एसएस शिवहरे ने पुरानी दुकान के सामने टेंट लगाकर शराब बेचना शुरू कर दिया और ग्राहक भी वहां आकर शराब लेकर जा रहे हैं.
टेंट लगाकर शराब बेच रहा मैनेजरः मैनेजर एसएस शिवहरे ने बताया कि उन्होंने टेंडर प्रक्रिया का पालन करके इस दुकान को टेंडर के नियमों के तहत लिया है. जिस दुकान में पिछले ठेकेदार द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा था, उस दुकान के मालिक से हमने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है और न ही इतनी जल्दी कहीं और दुकान की व्यवस्था हो पा रही है. इसलिए हम बंद दुकान के सामने ही टेंट लगाकर शराब बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारी बिक्री भी प्रभावित हो रही है और जितना शुल्क हमें सरकार को देना पड़ रहा है, उस हिसाब से बिक्री नहीं हो पा रही है.