भोपाल।बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में कांग्रेस 5 अगस्त को प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का आरोप है कि बिजली बिलों के नाम पर सरकार लूट रही है, उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है. वहीं पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह और जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार में बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से रीडिंग लेकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है.
सौभाग्य योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग
पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा, 'बीजेपी शासनकाल में सौभाग्य योजना के तहत करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है. मंडला, डिंडोरी, सीधी, सिंगरौली, झाबुआ, अलीराजपुर, भिंड और मुरैना में भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हुईं थी. लेकिन केवल मंडला और डिंडोरी में जांच कर मामले को दबाया जा रहा है. मंडला, डिंडोरी और जबलपुर संभाग में 64 करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है. सभी जिलों में जांच कराई जाए तो यह घोटाला सैकड़ों करोड़ रुपए का निकलेगा, इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए'.
ऊर्जा मंत्री कर रहे ढोंग : जीतू पटवारी