भोपाल।मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जमावट शुरू कर दी है. उपचुनाव को देखते हुए दमोह की तर्ज पर कांग्रेस बूथ मैनेजमेंट पर फोकस कर रही है. युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, NSUI और सेवादल के कार्यकर्ताओं को हर एक बूथ पर तैनात किया जाएगा.
लोगों की नाराजगी को वोट में बदलने की तैयारी
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन में कसावट लाते हुए हर सीट पर पूर्व मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी दिए जाने का ऐलान किया है. हर सीट पर कम से कम 10 विधायकों की टीम तैनात की जा रही है. इसके अलावा जनता की सरकार के प्रति नाराजगी को भी भुनाने की रणनीति बनाई जा रही है. कांग्रेस का मानना है कि जनता कोरोना काल और महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ है. कांग्रेस सक्रियता से प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है.
हर एक बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, 'साल 2018 के चुनाव में भी पीसीसी चीफ कमलनाथ का विशेष फोकस माइक्रो मैनेजमेंट पर था. जिसका फायदा पार्टी को मिला और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. जिस तरह दमोह में बीजेपी को हराया गया है, उससे पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ा है. इन चुनावों की कमान पीसीसी चीफ कमलनाथ के हाथों में ही रहेगी. खास बात ये है कि हर सीट पर चार पूर्व मंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी. कमलनाथ सरकार के कामकाज को जनता के सामने रखा जाएगा.'