मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस नेताओं का दावा, प्रदेश में पार्टी 135 से ज्यादा सीटें लाकर बनाएगी सरकार - जीतू पटवारी

एमपी चुनावी एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. यहां बीजेपी को कई सर्वे में स्पष्ट बहुमत का दावा किया गया है. अब ऐसे में कांग्रेस के नेताओं के एग्जीट पोल को लेकर नतीजे सामने आ गए हैं. हालांकि आधिकारिक नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा.

MP Election Exit Poll
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 2:43 PM IST

एग्जिट पोल पर क्या बोले कांग्रेस के नेता

भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर और कई एजेंसियों द्वारा भाजपा को बढ़त दिखाई जा रही है. हालांकि, कांग्रेस नेता एग्जिट पोल के आंकड़ों से इत्तेफाक नहीं रखते. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्रियों का दावा है कि इस बार विधानसभा चुनाव के तीन दिसंबर को जो नतीजे सामने आएंगे. उसमें कांग्रेस को 135 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्पष्ट और मजबूत सरकार बनेगी.

पूर्व मंत्री बोले कांग्रेस की 135 से ज्यादा सीटें आयेंगी:कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कहते हैं कि एग्जिट पोल में कहीं भी बीजेपी का पलड़ा भारी दिखाई नहीं दे रहा. मध्य प्रदेश ही नहीं छत्तीसगढ़ राजस्थान तेलंगाना सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है. मैं कभी दावे नहीं करता ना ही संख्या बताता हूं लेकिन कांग्रेस की 135 से ज्यादा सीटें आकर सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल का सम्मान है लेकिन मैं 135 सीटों का दावा कर रहा हूं. उसे याद रखें. जल्दी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने किया सरकार बनने का दावा: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मध्य प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि सर्वे में कुछ भी आंकड़े दिखाएं. उससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन प्रदेश की जनता ने इस बार पहले ही मन बना लिया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ लाना है. 3 दिसंबर को जो नतीजे सामने आएंगे. उसमें कांग्रेस की सरकार स्पष्ट तौर से बनेगी. बीजेपी का बोरिया बिस्तर बांधने का समय आ गया है.

कमलेश्वर पटेल भी कर रहे दावा: पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि एग्जिट पोल का रिजल्ट मिला-जुला है. वैसे भी यह बहुत कम लोगों के चर्चा के आधार पर तैयार होता है. मध्य प्रदेश के साड़ी 5 करोड़ मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों को खूब आशीर्वाद दिया है. 3 तारीख को नतीजा पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. कांग्रेस के खाते में 140 से ज्यादा सीट आने जा रही हैं.

एग्जिट पोल में यह बताए गए नतीजे

टीवी 9 पोलस्ट्रेट एक्जिट पोल

बीजेपी- 106 से 116
कांग्रेस - 111 से 121

इंडिया टुडे - एक्सिस माय

बीजेपी को 118 से 130 सीटें
कांग्रेस को 97 से 107 सीटें
अन्य के खाते में - 0 से 2 सीटें

रिपब्लिक मैट्रिज का सर्वे
बीजेपी - 118 से 130 सीटे
कांग्रेस - 97 से 107 सीटें
अन्य- 0 से 2 सीटें

जन की बात
बीजेपी- 100 से 123
कांग्रेस - 102 से 125
अन्य - 0 से 5 सीटें

न्यूज 24 टुडेज चाणक्य
जी न्यूज सीएनएक्स
बीजेपी - 118-130
कांग्रेस - 97 से 107
अन्य- 0

इंडिया टीवी सीएनएक्स
बीजेपी- 116
कांग्रेस - 111
अन्य - 0 से 3 सीटें

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Dec 1, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details