मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिन्हें नहीं हिला पाई बीजेपी की आंधी, उन्हें कांग्रेस ने फिर दिया टिकट, जानें 144 प्रत्याशियों की सूची में कद्दावर नेताओं के नाम - Congress gave tickets to MLA in mp

Congress Candidate List: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 144 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने उन लोगों पर भरोसा बनाए रखा है, जो बीजेपी के आंधी के सामने भी दीवार की तरह खड़े रहे. आइए जानते हैं, किन लोगों को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.

Congress Candidate List
मध्यप्रदेश कांग्रेस का अभेद किला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 1:50 PM IST

भोपाल।कांग्रेस की पहली सूची में 144 प्रत्याशी लोगों के नाम जारी कर दिए गए हैं. ये ऐसे प्रत्याशी हैं, जो बीजेपी की आंधी में खुद को बचा पाए हैं. हालांकि, कई अपवाद भी हैं, लेकिन कांग्रेस ने इस सूची में युवाओं को मौका दिया है. पार्टी ने उन लोगों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनकी उम्र 50 साल से कम है. करीबन 65 युवा प्रत्याशी को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की सूची की प्रतीक्षा लंबे समय से की जा रही थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पहले ही संकेत दिए थे कि कांग्रेस पार्टी की सूची श्राद्ध पक्ष के बाद आएगी. आज शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सुबह-सुबह कांग्रेस पार्टी ने अपनी सूची जारी कर सबको चौंका दिया. सूची को गौर से देखें तो प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह लहार से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया चुरहट से चुनाव मैदान में है. पार्टी ने बिना कोई संकोच किए पहले ही सूची में प्रदेश के प्रमुख नेताओं को टिकट दे दिए हैं. इनमें बाला बच्चन जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, तरुण भनोट जयवर्धन सिंह विक्रांत भूरिया आदि सभी के नाम शामिल हैं. इनके अलावा 144 घोषित प्रत्याशियों में से ओबीसी वर्ग के 39 प्रत्याशी अनुसूचित जाति के 22 प्रत्याशी और आदिवासी वर्ग के 30 प्रत्याशी शामिल हैं. अल्पसंख्यक वर्ग के 6 प्रत्याशी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें...

पार्टी ने 19 महिलाओं को टिकट दिया है. 144 में से 65 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम है. कांग्रेस की पहली सूची की तुलना भारतीय जनता पार्टी से करें तो भाजपा ने अपनी पहली सूची में 39 नाम जारी किए थे और वह टिकट भी हारी हुई सीटों के लिए जारी किए गए थे. नवरात्रि के शुभ दिनों में मुख्यमंत्री फेस कमलनाथ और पिछली सरकार में मंत्री रहे नेताओं के टिकट जारी कर स्पष्ट कर दिया कि पार्टी आक्रामक मुद्रा में है और विनिंग पोश्चर के साथ चुनाव में उतर रही है.

जबलपुर से पूर्व मंत्री को मैदान में उतारा: जबलपुर से पूर्व मंत्री तरुण भनोट भाजपा सांसद और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के सामने मैदान में उतारे गए हैं. पहली सूची को गौर से देखें तो कांग्रेस पार्टी ने अपने ज्यादातर विधायकों पर भरोसा जताया है और उन्हें फिर से टिकट दिया है. प्रत्याशी सूची से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी ने जनता की इच्छा के आधार पर यानी सर्वेक्षण के आधार पर ही 144 प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं. सबसे खास बात यह है कि इन प्रत्याशियों के नाम पर न सिर्फ सर्वे की मोहर है बल्कि प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय नेताओं की आम राय भी शामिल है. माना जा रहा है कि अगले तीन-चार दिन में कांग्रेस पार्टी की दूसरी सूची भी आ जाएगी. प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही दावा कर चुके हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 150 से अधिक सीट प्राप्त होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details