मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - Madhya Pradesh News

हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे को लेकर बुधवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कलेक्टर ने इन त्योहारों को लेकर अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

Bhopal News
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Apr 5, 2023, 9:53 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन ने सबक लेते हुए बुधवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हनुमान जयंती एवं गुड फ्राइडे के अवसर पर गिरजाघरों में प्रार्थना, धार्मिक आयोजन, भण्डारा, शोभा यात्रा इत्यादि धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके मद्देनजर जिले के विभिन्न स्थानों पर काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. ऐसे में व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ये दिशा निर्देश दिए हैं...

  • भोपाल के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि नदी, डेम, झील, कुएं, बावड़ी एवं तालाब के किनारों पर स्थित सभी धार्मिक स्थलों और धार्मिक आयोजन में आवश्यक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाए.
  • नगर निगम के आयुक्त को धार्मिक आयोजन में साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अग्निशमन वाहनों की तैनाती की जाए.
  • यातायात का सुचारू रूप से संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था की जाए.
  • मध्य क्षेत्र विवि कंपनी लिमिटेड सभी धार्मिक स्थलों पर निरंतर विद्युत प्रवाह, सभी स्थानों पर ट्रांसफार्मर का रखरखाव, किसी भी मार्ग पर झूलते हुए बिजली के तार अगर हों तो उसको ठीक किया जाए.
  • मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन के साथ 1,250 डॉक्टरों के दल और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए एवं 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रबंध किया जाए.
  • कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को मार्गों के मरम्मत एवं रखरखाव करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें...

  • पुलिस एवं नगर निगम से समन्वय कर बैरिकेडिंग की व्यवस्था, कमांडेंट होमगार्ड, राज्य आपदा प्रबंधन एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.
  • मंदिर, नदी, तलाब एवं घाटों पर सुरक्षा, गोताखोरों को संसाधनों के साथ तैनात किया जाए.
  • साथ में सभी एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के अंतर्गत मंदिर, धार्मिक स्थलों पर आयोजित कार्यक्रम के लिए एक दिवस पूर्व पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं शासन द्वारा जारी किए निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details