मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: स्वच्छता योद्धा के लिए माह में एक बार लगाया जाये स्वास्थ्य जांच शिविर, कलेक्टर ने दिया निर्देश

कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य जांच के दौरान निर्देश दिया कि स्वच्छता योद्धा के लिए माह में एक बार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाये. उन्होंने कहा कि कर्मचारी कई बार उच्च रक्तचाप के शिकार हो जाते हैं. इनके लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा.

Bhopal News
स्वच्छता योद्धा के लिए लगाए जाएंगे स्वास्थ्य जांच शिविर

By

Published : May 17, 2023, 10:50 PM IST

भोपाल।राजधानी में स्वच्छता योद्धा के लिए माह में एक बार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे. इसको लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य जांच के दौरान निर्देश दिए. बता दें कि नगर निगम के 85 वार्डों में 7 से 8 हजार के करीब सफाई कर्मचारी हैं. ऐसे में काम के दौरान ये भी तनाव में आ जाते हैं और इनमें भी उच्च रक्तचाप यानी हाइपरटेंशन की शिकायत हो जाती है. ऐसे में अब इनके लिए भी शिविर लगाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं.

स्वच्छता योद्धा के लिए लगाए जाएं स्वास्थ्य जांच शिविरः आशीष सिंह ने कहा कि इसके साथ ही शासकीय कर्मचारी के साथ स्वच्छता योद्धा के लिए माह में एक बार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि अधिकतर देखने में यह आता है कि स्वच्छता के लिए काम करने वाले कर्मचारी समय न निकाल पाने और धन के अभाव में अपना चेकअप नहीं करा पाते हैं और काम के बढ़ते बोझ के चलते कई बार यह उच्च रक्तचाप यानी हाइपरटेंशन के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में महीने में एक बार इनका अगर नियमित चेकअप होता है, तो निश्चित ही इनके काम में भी और सुधार आएगा और इनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.

50 जगहों पर लगाए गए जांच शिविरः विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर कलेक्टर कार्यालय में विशेष स्वास्थ शिविर लगाया गया जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह ने भी ब्लडप्रेशर और शुगर की जांच कराई थी. वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आम जनता और युवाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए शहरी क्षेत्र में भी ऐसे शिविर लगाए जाएं, जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आए और पहले से स्वास्थ्य जांच होने पर बीमारी के प्रति सचेत हो जाएं. भोपाल में जिला स्वास्थ विभाग की ओर से संभागायुक्त कार्यालय, आईएसबीटी, एनएचएम कार्यालय के साथ 50 अन्य जगहों पर जांच शिविर लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details