भोपाल। एमपी की सियासत में कपड़े फाड़ने और अब गाली खाने की ऑटर्नी पर खूब चुटकियां ली जा रही हैं. सीएम शिवराज सिंह ने दिग्विजय और कमलनाथ पर तंज कसा. शिवराज सिंह ने कहा कि "कमलनाथ जी ने दिग्विजय सिंह जी को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है. कांग्रेस में गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दी गई है. कमलनाथ जी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह जी को दे रखी है. जो अभी तक वैलिड है. अरे कमलनाथ जी आप ऐसा काम ही क्यों करते हो कि गाली खाना पड़े. अगर गाली खाना भी पड़े तो खुद ना खाएं ,दूसरे को पावर अटॉर्नी दे दे. ऐसे ही सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दिग्विजय सिंह जी को ही, कमलनाथ जी ने ही दे रखी थी.
शिवराज ने कहा, "पहले भी बंटाधार हुआ और आज भी बंटाधार ही हो रहा है. जब दिग्विजय जी ने सरकार चलाई, उस समय जो मध्य प्रदेश की दुर्गति हुई, वह जनता को पता है. लेकिन अद्भुत है कांग्रेस और धन्य है इसके नेता, जो गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी देते हैं."
प्रदेश अध्यक्ष वी डी बोले:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस सांसद नकुलनाथ पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि नकुलनाथ ने दूसरी सूची पहले ही जारी कर दी. कांग्रेस कितनी है और किसकी है. सोनिया और राहुल गांधी की कांग्रेस अलग है क्या, कमलनाथ और नकुलनाथ की कांग्रेस अलग है क्या, छिंदवाड़ा के प्रत्याशियों की घोषणा, पिता का बेटे को संरक्षण देने का खेल है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह के कपड़े फड़वाते रहे और बेटे से टिकिट बटवाते रहे कमलनाथ, पहली बार देखने को मिला बेटे द्वारा टिकिट बांटना , यही परिवारवाद की गारंटी है कांग्रेस, नकुलनाथ टिकिट जेब में लेकर चलते हैं. कमलनाथ को बताना चाहिए कि भ्रष्टाचार की पॉवर ऑफ अटॉर्नी किसको दे रखी है.
त्योहारों के चलते तारीख बदलने की मांग की जा रही है:सियासी दलों ने त्योहारों को देखते हुए चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की है. इस पर बीजेपी का कहना है कि ये चुनाव आयोग को फैसला लेना है.
गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी पर सीएम शिवराज का तंज, दिग्विजय और कमलनाथ को घेरा, कहा- ऐसा काम ही क्यों करते हो - शिवराज का दिग्विजय और कमलनाथ पर तंज
CM Shivraj on Kamal Nath Viral Video: एमपी की गरमाई राजनीति में कपड़े फाड़ने और गाली खाने की पावर ऑफ ऑटर्नी पर बीजेपी जमकर मजे ले रही है. इस मामले में अब सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों पर तंज कसा है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 18, 2023, 4:20 PM IST
|Updated : Oct 18, 2023, 4:28 PM IST
ये भी पढ़ें...
- Ujjain के श्मशान में देर रात्रि तक कांग्रेस की सरकार बनवाने के लिए तंत्र साधना, कमलनाथ की फोटो रखकर अनुष्ठान, देखें- तंत्र क्रिया LIVE
- भोपाल के मॉडल स्कूल ने बढ़ाया गौरव, एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग में टॉप 15 में, यह MP का एकमात्र विद्यालय
कांग्रेस नेताओं के कपड़े फाड़े जाने के बयान पर बीजेपी बोली ये कांग्रेस की पुरानी शैली, बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस का कपड़ा फाड़ो द्वन्द, वैसे भी कांग्रेस में एक दूसरे के कपड़ा फाड़ने का पुराना इतिहास रहा है, इसके कई उदाहरण मौजूद है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन चुनाव कराने भोपाल आए कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एच.हनुमनथप्पा के साथ उस समय कपड़े फटने की घटना हुई थी. उस समय कांग्रेस संगठन की कमान स्व.सुभाष यादव के पास थी. मध्यप्रदेश कांग्रेस के पुराने प्रभारी रहे दीपक बाबरिया के साथ रीवा में 30 जुलाई -2018 को इसी तरह की घटना घटी थी. उस समय आरोप अजय सिंह पर लगा था. इंदौर में स्व.अजीत जोगी के साथ भी इसी तरह की घटना घटी थी. जब कोई कपड़े नहीं फाड़ता है तो कुछ कांग्रेस नेताओ के ख़ुद ही फाड़ने के उदाहरण भी मौजूद है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने सभी के सामने ख़ुद ही अपना कुर्ता फाड़ लिया था. विधायक पांचीलाल मेंडा के साथ भी इसी तरह की घटना जुड़ी हुई है.
कांग्रेस को लगा झटका, गुन्नौर से पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हुए:इधर, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में काग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पौत्र, काग्रेस के नेता सुंदर लाल तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ तिवारी और कांग्रेस के गुनौर विधानसभा के पूर्व विधायक फुन्दर चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली.