भोपाल।मध्यप्रदेश की बहन-बेटियों को रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी सौगात दी. सीएम ने ऐलान किया कि कॉलेज में बेटियां प्रवेश करेंगी, तो उन्हें लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एकमुश्त 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. शिवराज ने कहा कि मैं मेरी बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा, उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी. इसके अलावा और भी कई बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की.
कॉलेज में प्रवेश पर मिलेंगे 20 हजार रुपए
रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहन-बेटियों के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश जारी हुआ. जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बहनों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चल रही हैं. लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब बहनों को कॉलेज में प्रवेश पर 20 हजार रुपए दिए जाएंगे. उनकी उच्च शिक्षा का पूरा प्रबंध किया जाएगा. बहनों को शिक्षा के लिए यूनिफार्म, साईकिलें, पुस्तकें सब नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं. गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना चल रही हैं.
विदेश अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना है. प्रसूति सहायता योजना में बच्चे के जन्म से पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार रुपए दिए जाते हैं.
स्थानीय निकाय चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं के राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए स्थानीय निकाय चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. सरकारी नौकरियों में पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30 प्रतिशत और शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है.