होशंगाबाद।हिम्मत और जज्बे से हर कोई अपने सपनों को पूरा कर सकता है. होशंगाबाद के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर इसका सटीक उदाहरण हैं. कुछ साल पहले उन्होंने अपने परिवार को पक्के मकान में रखने का सपना देखा था. अब वह सपना पूरा होने वाला है. टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन और 41 साल बाद देश के लिए पदक लाने पर मुख्यमंत्री शिवराज ने विवेक सागर का सम्मान किया. इस दौरान उन्हें सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी गई. चैक मिलने के बाद जब विवेक से पूछा गया कि वह इसका क्या करेंगे, तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले वह अपने माता-पिता के लिए पक्की मकान बनवाएंगे.
टीन की छत के नीचे रहते है परिवार
विवेक सागर का परिवार इटारसी के चांदौन गांव की तंग गलियों में टीन की छत के नीचे रहता है. अब विवेक इसी गांव में अपने परिवार के लिए एक अच्छा घर बनाना चाहते हैं. वैसे विवेक हॉकी के कई टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं, कई बार उन्हें अवॉर्ड और इनाम मिले हैं, लेकिन पहली बार उन्हें इनाम के तौर पर इतनी बड़ी राशि मिली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ सम्मान और इनाम की राशि मिलने पर विवेक सागर भावुक भी नजर आए.
मध्य प्रदेश की हॉकी अकादमी विश्व की सबसे अच्छी हॉकी अकादमी है. मैं 2003 में छोटे से गांव से यहां आया था. जिंदगी में हर कोई आगे जा सकता है, इसके लिए मेहनत के अलावा अनुशासन भी जरूरी है.
-विवेक सागर, ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी