भोपाल।राजधानी में मदर इंडिया कॉलोनी थाना शाहजहानाबाद क्षेत्र में बुधवार रात क्लोरीन गैस लीक हो गई है. गैस फैलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. एक महिला समेत 3 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. करीब तीन घंटे से लोग घरों से बाहर हैं. (Bhopal chlorine gas leak) (Chlorine gas leak in Mother India Colony) (bhopal news)
भोपाल में क्लोरीन गैस का रिसाव क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने से गैस का रिसाव: भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम का पानी का फिल्टर प्लांट है. यहीं पर क्लोरीन गैस टैंक भी है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि शाम 6 बजे बाद लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. एक बुजुर्ग महिला लक्ष्मी को ज्यादा तकलीफ हुई. पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने से वहां गैस फैलने लगी. इसके बाद उन्हें हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. तीन लोग हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे थे, जिन्हें मेडिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
लेटेस्ट अपडेट क्या है (bhopal gas leak update):नगर निगम के कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा हो गई थी. अब स्थिति कंट्रोल में है. ज्यादा परेशानी नहीं है. निगम अमला स्थिति को संभाले हुए हैं. (chlorine gas leak in bhopal) (bhopal gas leak) यह घटना एमपी की राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित मदर इंडिया कॉलोनी की है. यहां नाले के किनारे बसे करीब 70 परिवारों को सबसे पहले अजीबो गरीब किस्म की गंध आनी शुरु हुई. इसके बाद लोगों में हड़कंप के हालात बन गए. (bhopal news) (bhopal gas tragedy) आनन फानन में सभी परिवारों की शिफ्टिंग की गई. बाद में आज सुबह लोग अपने अपने घरों में वापस आए हैं. इलाके में आज भी पुलिस तैनात है. इस घटना में पुलिस के अधिकारी भी प्रभावित हुए और थाना इंचार्ज सौरभ पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई लोगों को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया जिनमे से अधिकांश को छुट्टी दे दी गई है. क्लोरीन गैस सिलेंडर से लीक हुई या किससे इसकी अभी जांच हो रही है.
(Bhopal chlorine gas leakage) (chlorine gas leak in bhopal) (people came out of their houses in bhopal ) (Chlorine gas leak in Mother India Colony) (bhopal news)