भोपाल।भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दुर्गा मंदिर के पास जहांगीराबाद बाजार में सांई साड़ी सरोवर के संचालक राकेश गोलानी ने 23 जुलाई को शिकायत करते हुए बताया था कि शाम करीब सवार चार बजे के आसपास उनकी दुकान में एक युवक पहुंचा. वह मास्क लगाए हुए था और टोपी पहन रखी थी. उसने साड़ियां व सूट पसंद किए और पैक करा लिए. 9 हजार 850 रुपए का बिल हुआ था. जब बिल पैमेंट करने की बारी आई तो उसने कहा कि भैया मैं अपना क्रेडिट कार्ड घर में भूलकर आ गया. आप मेरे साथ दुकान के किसी को कर्मचारी को भेज दीजिए.
दुकानदार को भरोसे मे लेकर झांसा :दुकानदार को झांसा देकर उसने कहा कि मैं घर पर सामान छोड़कर पेमेंट कर दूंगा और कर्मचारी को दुकान भी छोड़ दूंगा. दुकानदार जालसाज की बातों में आ गया और उसने सामान देने के बाद नौकर को साथ भेज दिया. जालसाज कर्मचारी को लेकर अरेरा हिल्स स्थित इंडियन ऑयल के दफ्तर तक लेकर पहुंचा और वहां कहने लगा कि यहीं रुको में रुपए लेकर आता हूं. कर्मचारी ने कहा कि आप सामान यहीं छोड़कर जाएं और पैसे लेकर आने के बाद सामान ले जा लेना. इस पर जालसाज ने कर्मचारी से कहा कि उसके घर में खतरनाक डॉग हैं. तुम्हें काट लेंगे. कर्मचारी उसकी बातों में आ गया और जालसाज उसे वहीं छोड़कर सामान लेकर फरार हो गया.
दुकान के नौकर ने मालिक को दी सूचना :जब काफी देर तक जालसाज नहीं लौटा तो कर्मचारी ने दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी. दुकानदार ने घटना की शिकायत तत्काल जहांगीराबाद पुलिस से की. इसी प्रकार एक और घटना में आरोपी ने खुद को भोपाल के पॉश एरिया चार इमली में रहना बताया. कोलार के शिकायतकर्ता चेतन जुगनानी की मां भवानी इलेक्ट्रीकल्स नाम से दुकान है. दुकान मालिक ने बताया कि इस हुलिए में एक व्यक्ति आया उसने एलईडी ट्यूबलाइट और वायर पैक कराए. करीब 6 हजार रुपए का बिल बना. उसने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट करने का बहाना किया. पेमेंट नहीं हुआ तो वह मुझसे बोला कि हम आपको अच्छे से जानते हैं. अब सामान पैक हो गया है. किसी लड़के को भिजवा दीजिए घर में पेमेंट कर उसे वापस छोड़ देंगे.