भोपाल।प्रदेश सहित राजधानी भोपाल में शराब के अहाते बंद हैं. इसके बावजूद सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की संख्या में तेजी आई है. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई की जद में सीआईडी के टीआई भी आ गए हैं. उन्होंने पुलिस के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद पुलिस CID के टीआई को पकड़ कर थाने ले आई.
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से बाज नहीं आ रहे लोग:भोपाल शहर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एमपी नगर थाने के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि "बीती रात जब एमपी नगर थाना क्षेत्र में चार्ली टीम गश्त कर रही थी, उस समय रात लगभग 11:00 बजे के आसपास एमपी नगर जोन वन के एक्सिस बैंक के पास कार में 3 लोग शराब पी रहे थे. जब चार्ली ने उन्हें टोका तो उन्होंने चार्ली के जवानों के साथ बहस बाजी व बदतमीजी करना शुरू कर दिया. उनसे कहा कि तुम लोग मुझे जानते नहीं हो, मैं सीआईडी में इंस्पेक्टर हूं. चार्ली ने उन्हें काफी देर तक समझाइश दी लेकिन सीआईडी टीआई नहीं माने."