BJP ने EC से की अधिकारियों से शिकायत, बोले- घरों-वाहन से उतरवा रहे झंडे-बैनर, तो कांग्रेस ने अमित शाह पर लगाया धमकाने का आरोप
BJP Complaint EC: एमपी चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. ऐसे में सियासी जंग जारी है. अधिकारियों को लेकर बीजेपी के कड़े तेवर हैं, तो उधर कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर है. जाने क्या है पूरा मामला...
भोपाल।मध्य प्रदेश में चुनाव की सरगर्मियां तूफान पर है. तो वहीं सियासी जंग में अधिकारियों को लेकर बीजेपी के कड़े तेवर दिखाई दे रहे हैं. खासतौर से बीजेपी को अधिकारियों से शिकायत है. इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जिन्हें चुनाव प्रभार का जिम्मा भी दिया गया है. वह चुनाव आयोग पहुंचे. प्रदेश के अधिकारियों की शिकायत की. उनका कहना है कि अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों और मोटरसाइकिलों से झंडे निकाल रहे हैं.
भूपेंद्र यादव ने निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत कर कहा कि अधिकारियों का यह रवैया कोड आफ कंडक्ट के खिलाफ है. हवाला दिया गया कि कार्यकर्ता अपने निजी घरों में और वाहनों में पार्टी का झंडा लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और केंद्रीय मंत्री ने सर्कुलर जारी करने की आयोग से मांग की.
बीजेपी की शिकायत पर कांग्रेस का पलटवार: वहीं, कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री द्वारा शिकायत किए जाने पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता शहर यार खान का कहना है कि बीजेपी को अपनी हार साफ दिख रही है. उसके कार्यकर्ता लोगों के घरों और गाड़ियों में बिना इजाजत झंडा लगा रहे हैं. इसकी शिकायत कांग्रेस पहले भी कर चुकी है. बीजेपी अधिकारियों पर दबाव बनाना चाहती है.
कांग्रेस का अमित शाह पर बड़ा आरोप:कांग्रेस ने चुनाव आयोग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शिकायत की है. कांग्रेस का आरोप है कि गृहमंत्री शाह ने भोपाल में कार्यकर्ताओं की बैठक में अधिकारियों को धमकाया. इसमें उन्होंने कहा है कि कमल का ध्यान नहीं रखने वालों को छोड़ना नहीं. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अधिकारियों को धमका रहे हैं. अच्छा होता वह केरल मणिपुर में हो रही घटनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करते, तो देश में ऐसे हालात न बनते. कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार का कहना है कि अमित शाह का ध्यान सिर्फ चुनाव पर है. वे देश की स्थितियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस ने कहा की हमने खुद देखा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह मीटिंग में कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं, कि जो अधिकारी इस तरह का भेदभाव कर रहे हैं उनको देख लिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री राम मंदिर बीजेपी के एजेंडे में 30 साल से:राम मंदिर का लोकार्पण पर पीएम मोदी कर रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर हमला बोला. इनका कहना है कि राम मंदिर बीजेपी के एजेंडे में 30 साल से शामिल है. कांग्रेस राम मंदिर पर दो मुहीं बातें करती है. कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा राम मंदिर के खिलाफ बयान देते हैं. कमलनाथ दिग्विजय को मिश्रा पर कार्रवाई करना चाहिए.