BJP Shakti Sammelan: मतदाताओं से सम्पर्क साधने के लिए बीजेपी का बड़ा प्लान, नवरात्र में करेगी 3 दिन का शक्ति सम्मेलन, जुटेंगे दिग्गज - एमपी की ताजा खबर
नवरात्री का महीना चल रहा है, इसके अलावा प्रदेश में चुनाव भी हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश में जनता तक जनसंपर्क साधने के लिए कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है. अब पार्टी नवरात्र में शक्ति सम्मेलन करने जा रही है. 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक यानी तीन दिन ये सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
भोपाल।नवरात्र का महीना ,देवी की शक्ति की भक्ति में पूरा देश सराबोर हैं. सियासी पार्टी बीजेपी भी नवरात्र में शक्ति सम्मेलन करने जा रही है. 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक यानी तीन दिन तक चलने वाला बीजेपी का सम्मेलन पूरी तरह से मोदी और शिवराज सरकार के विकास पर फोकस होगा. पार्टी के कार्यकर्तओं को संपदा कार्ड भी दिए जाएंगे.
इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश में प्रत्येक बूथ विजय के संकल्प की प्रतिज्ञा ली जाएगी. यहां केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी बड़े नेता और बीजेपी बूथों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में बूथ विजय के संकल्प को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और कार्यकर्ताओं को ‘संपदा कार्ड’ भी दिया जाएगा.
संकल्प लिया था बीजेपी ने:कुछ महीने पहले 64 हजार 523 बूथों में दो शक्ति केंद्र मिलाकर बीजेपी ने बूथ विजय का संकल्प लिया था. गरीबों और आम आदमी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है. बूथ विजय की ओर अग्रसर होने के अभियान में इन शक्ति सम्मेलनों में प्रदेश के 12000 स्थानों पर शक्ति केंदों की टोली उपस्थित रहेगी. बूथ विजय के संकल्प को साकार करने की रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान एक शक्ति केंद्र पर 6 से 7 बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मां दुर्गा की आराधन काे पावन पर्व पर आयोजित इस शक्ति सम्मेलन में बूथ विजय के संकल्प की प्रतिज्ञा लेंगे. इस महाअभियान में 'बूथ जीता चुनाव जीता ' की रणनीति बनाने के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्पदा कार्ड दिए जाएंगे.
क्या है पार्टी का संपदा कार्ड:संपदा स्मार्ट कार्ड योजना पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहचान दिलाने के लिए हैं. पन्ना प्रमुख को विशिष्ट पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया है. हर बूथ को डिजिटल सक्षम और बनाने के उद्देश्य से संचालित बूथ विस्तारक योजना के पूर्ण होने पर संगठन द्वारा बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बीएलए को डिजिटल संपदा कार्ड दिए गए थे.