भोपाल।बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बुधवार को कर्मचारियों ने खासा हंगामा कर दिया. ये सभी अपनी मांगों को लेकर मुख्य प्रशासनिक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. दरअसल, कर्मचारी अपने साथी कर्मचारियों की गई शिकायत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इनका कहना है कि उपकुलपति सरिता चौहान ने 163 कर्मचारियों की शिकायत है, जबकि इसकी जांच का जिम्मा भी उन्हें के अधीनस्थ किया गया है. ऐसे में जो शिकायत कर रहा है, वही जांच भी करेगा तो जांच प्रभावित होगी.
स्थायी कर्मियों को वेतन नहीं मिला :कर्मचारियों की मांग है कि स्थाई कर्मचारियों का वेतन भी तत्काल भुगतान किया जाए. कर्मचारी नेता ताजवर खान ने इस मामले में अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थाई कर्मचारियों का वेतन रोक रखा है. बेवजह परेशान किया जा रहा है. वहीं विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर भी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सम्मान पहले के अनुसार नहीं किया जा रहा. कई कर्मचारीयो को इस सम्मान से वंचित किया गया. इससे कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारियों ने कई मांगें रखी हैं.