मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओलंपिक गोल्ड पर श्रेय की होड़, रामेश्वर बोले- 'नाम' हटा गोल्ड आया, कांग्रेस का पलटवार- मुंह से और हांथ से फेंकने में अंतर - नीरज चोपड़ा को बधाई

ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल मिलने के बाद अब मध्य प्रदेश में श्रेय की होड़ शुरू हो गई है. बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है.

olympic gold
ओलंपिक गोल्ड पर श्रेय की होड़

By

Published : Aug 7, 2021, 10:07 PM IST

भोपाल।भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में जैसे ही गोल्ड मेडल जीता, बीजेपी ने इसका श्रेय मोदी सरकार को दे दिया. बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि यह मोदी सरकार के विजन और सपने का नतीजा है. वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसे राजीव गांधी के नाम को खेल रत्न से हटाकर ध्यानचंद का नाम जोड़ने का परिणाम बताया. इतना ही रामेश्वर शर्मा ने राजीव गांधी को पनौती तक करार दे दिया. जिसके बाद कांग्रेस ने भी इसपर पलटवार किया.

श्रेय की होड़

राजीव गांधी के नाम को बताया पनौती

नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा, भारत के गोल्ड मेडल दिलाने के लिए नीरज चोपड़ा को बहुत बधाई, पूरे देश को उनपर गर्व है, सीधे तौर पर जो नाम खेलों के आगे लगा था वह पनौती भी अब हट गई है.

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिलने के बाद शुरू हुई बयानबाजी में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी, तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी को भी इस मामले में घेरते हुए दिखी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजभूषण नाथ ने अपने ट्विटर पर लिखा कि हाथ से फेंकने और मुंह से फेंकने में बड़ा अंतर है.

बधाई का दौर शुरू

Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

बधाईयों का दौर हुआ शुरू

नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद श्रेय की होड़ मच गई. पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से प्रधानमंत्री का खेलों के प्रति विजन रहe, यह उसी का नतीजा है कि भारत ने गोल्ड मेडल जीता. देश में जब सुविधाएं मिलेंगी तो खिलाड़ी अच्छा परिणाम लेकर आएंगे'. भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा से बीजेपी विधायक विधायक कृष्णा गौर ने भी इस जीत पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी ट्वीट कर बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details