भोपाल।आर्थिक मंदी के कारण कई खिलाड़ी उसका सामना करते हुए ऊंचे मुकाम तक तक पहुंच जाते हैं, लेकिन वह अपने उस समय को भूल जाते हैं जिस दौर में उन्होंने सुविधाओं के अभाव में खेलना सीखा. लेकिन उन सुविधाओं के समय को याद करते हुए भोपाल के खुशविन जेफरी ने अब दूसरे खिलाड़ियों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. मात्र 15 वर्षीय खुशवीन 10वीं के छात्र हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के इकलौते लॉन टेनिस खिलाड़ी हैं, जो एशियाई चैंपियनशिप में 9वी रैंक भी हासिल कर चुके हैं. अब खुशविन देशभर में कई टूर्नामेंट खेलने जाते हैं और अपनी जीत की राशि से दूसरे निर्धन खिलाड़ियों की मदद करते हैं.
प्राइस मनी से कर रहे अन्य खिलाड़ियों की मदद:खुशविन बताते हैं कि जब वह छोटे थे तब उनके सामने बहुत सारी समस्याएं थी, उन्हें लॉन टेनिस खेलना पसंद था. ऐसे में उनके पिता ने एक साल अपनी नौकरी भी छोड़ दी और उनकी परवरिश और खेल पर ध्यान दिया और जो भी सामान उन्हें चाहिए था, उसे देते रहे.। दरअसल लॉन टेनिस का खेल महंगा होने के कारण उनके पिता ने जितने भी सेविंग्स के पैसे बचे थे, खुशविन के खेल पर खर्च कर दिए. खुशविन कहते हैं कि उन्होंने आर्थिक तंगी मे गुजारा किया है और यह सीखा है कि किस तरह से अन्य लोग नहीं बढ़ पाए, इसलिए वह अब अन्य खिलाड़ियों की मदद करते हैं जो निर्धन हैं. वे उन्हें लॉन टेनिस के रैकेट से लेकर शूज, किट आदि वह अपनी जीती हुई प्राइस मनी से देते हैं.