मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: एशियाई चैंपियनशिप में जीत हासिल करने वाला 15 साल का खुशविन, अब प्राइस मनी से कर रहा अन्य खिलाड़ियों की मदद

लॉन टेनिस की एशियाई रैंकिंग में 9वें स्थान पर रहने वाले भोपाल के 15 वर्षीय खुशविन जेफरी अपनी जीती हुई प्राइस मनी से दूसरे खिलाड़ियों की मदद करते हैं, वह उनके लिए तमाम सामान लेकर आते हैं. वह कहते हैं कि इससे उन्हें एक अलग ही सुकून मिलता है.

khushwin jeffrey helps other players
खुशविन जेफरी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 8:52 PM IST

खुशविन अपनी प्राइस मनी से कर रहे अन्य खिलाड़ियों की मदद

भोपाल।आर्थिक मंदी के कारण कई खिलाड़ी उसका सामना करते हुए ऊंचे मुकाम तक तक पहुंच जाते हैं, लेकिन वह अपने उस समय को भूल जाते हैं जिस दौर में उन्होंने सुविधाओं के अभाव में खेलना सीखा. लेकिन उन सुविधाओं के समय को याद करते हुए भोपाल के खुशविन जेफरी ने अब दूसरे खिलाड़ियों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. मात्र 15 वर्षीय खुशवीन 10वीं के छात्र हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के इकलौते लॉन टेनिस खिलाड़ी हैं, जो एशियाई चैंपियनशिप में 9वी रैंक भी हासिल कर चुके हैं. अब खुशविन देशभर में कई टूर्नामेंट खेलने जाते हैं और अपनी जीत की राशि से दूसरे निर्धन खिलाड़ियों की मदद करते हैं.

प्राइस मनी से कर रहे अन्य खिलाड़ियों की मदद:खुशविन बताते हैं कि जब वह छोटे थे तब उनके सामने बहुत सारी समस्याएं थी, उन्हें लॉन टेनिस खेलना पसंद था. ऐसे में उनके पिता ने एक साल अपनी नौकरी भी छोड़ दी और उनकी परवरिश और खेल पर ध्यान दिया और जो भी सामान उन्हें चाहिए था, उसे देते रहे.। दरअसल लॉन टेनिस का खेल महंगा होने के कारण उनके पिता ने जितने भी सेविंग्स के पैसे बचे थे, खुशविन के खेल पर खर्च कर दिए. खुशविन कहते हैं कि उन्होंने आर्थिक तंगी मे गुजारा किया है और यह सीखा है कि किस तरह से अन्य लोग नहीं बढ़ पाए, इसलिए वह अब अन्य खिलाड़ियों की मदद करते हैं जो निर्धन हैं. वे उन्हें लॉन टेनिस के रैकेट से लेकर शूज, किट आदि वह अपनी जीती हुई प्राइस मनी से देते हैं.

एशियाई चैंपियनशिप में जीत हासिल करने वाला 15 साल का खुशविन

नेक काम कर रहे खुशविन:खुशविन के पिता अतुल बताते हैं कि "मैं शुरू से ही चाहता था कि मेरा बेटा लॉन टेनिस में बेहतर खेल का प्रदर्शन करें. इसके लिए जब खुशविन छोटा था तो मैंने 1 साल अपनी नौकरी ही छोड़ दी और सेविंग के पैसे से मैं खुशविन के लिए सामान खरीद कर लाता था. फिलहाल आज बेटे के इस समाज सेवा से मैं बेहद खुश हूं, मैंने कभी भी बेटे को इसके लिए मना नहीं किया क्योंकि जो पैसा वह जीत कर आता है, वह उसको नेक काम में ही खर्च कर रहा है."

Read More:

खुशविन के नाम 40 से ज्यादा अवॉर्ड:खुशविन कहते हैं कि "लॉन टेनिस में मध्य प्रदेश से बहुत कम खिलाड़ी हैं, लेकिन मेरा सपना है कि देश और प्रदेश के लिए वह ओलंपिक में खेले और वहां पदक लेकर आएं. क्योंकि इस खेल में बहुत ही कम पदक देश के नाम है. मेरी की हाइट 5 फुट 9 इंच है, ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे चलकर वह ओलंपिक खेलेंगे और पदक भी लेकर आएंगे." बता दें कि खुशविन ने अंडर 16 एशिया लेवल पर 9th रैंक हासिल की है, जबकि मध्य प्रदेश स्टेट रैंकिंग में अंडर 12 में वह फर्स्ट पायदान पर रहे हैं. उसके बाद अंडर 14 में भी वह टॉप पर ही रहे. खुशविन अभी तक 40 से अधिक अवार्ड अपने नाम कर चुके है, इसमें गोल्ड से लेकर सिल्वर मेडिल शामिल हैं.

Last Updated : Sep 21, 2023, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details