मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Air Show: राजधानी में आज सुबह 8 बजे से शुरु होगा वायुसेना का एअर शो, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, ये रही रूट-पार्किंग से जुड़ी पूरी डिटेल

राजधानी में होने जा रहे वायुसेना के एयर शो में आज कई फाइटर जेट करतब दिखाते नजर आएंगे. इसको लेकर पूरे में शहर सुरक्षा कड़ी की गई है. वहीं, ट्रैफिक रूट और पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं, आज कैसी रहेगी राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था...

Bhopal Air Show
भोपाल में वायुसेना का एयर शो ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 6:07 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में आज आयोजित भारतीय वायु सेवा के स्थापना दिवस के मौके पर बड़े तालाब के ऊपर एअर शो को लेकर कल फाइनल रिहर्सल की गई. भोपाल सहित कई जगह से लोग इस शो को देखने के लिए आएंगे. इसे लेकर भोपाल यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इसके साथ ही जनता से निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है. बता दें, भोपाल में 30 सितंबर को बोट क्लब पर भारतीय वायु सेना का वायु प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कार्ड धारक ही हिस्सा ले सकेंगे.

ऐसी रही ट्रैफिक व्यवस्था:आयोजन को देखते हुए, ट्रैफिक व्यवस्था की गई है. सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कुछ रूट्स सुचारु रूप से बंद रहेंगे. आइए जानते हैं, कैसी रहेगी पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था?

1. नीले/हरे रंग के पासधारक, जिसके पास वाहन चालक है. वे विंड एण्ड वेव रेस्टोरेंट एम.पी.टी. के समाने उतर कर इन्दिरा गांधी मानव संग्राहलय में वाहन पाक करेंगे.
2. पीले कलर के पास धारक मीडिया सदस्य अपने वाहन रणजीत लेक व्यू होटल के पास पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर सकेंगें.
3. कार्यक्रम आयोजक द्वारा आमंत्रित स्कूल के 500 छात्र-छात्राओं की बसें सभी छात्र-छात्राओं को बोट क्लब पर उतारकर इन्दिरा गांधी मानव संग्रहालय में पार्क कर सकेंगे.

भोपाल एयर शो ट्रैफिक रूट
4.वह दर्शक जो स्मार्ट सिटी रोड, बाणगंगा, मछलीघर की ओर से पाॅलिटेक्निक की ओर आयेंगे, वह अपना वाहन रविन्द्र भवन स्थित पार्किंग में पार्क कर सकेंगें.5. VIP रोड पर आने वाले दर्शक अपने वाहन सदर मंजिल, पुराना RTO ऑफिस, कोहेफिजा चौराहा के उपर काॅलोनी के रिक्त स्थान/सड़क पर आपना वाहन पार्क कर पैदल VIP रोड पर आ सकेंगें.6.बोट क्लब की ओर पाॅलिटेक्निक काॅलेज चौराहा एवं किलोल पार्क से समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. केवल आमंत्रित पासधारी ही बोट क्लब की ओर आवागमन कर सकेंगे.7. आम जनता को कार्यक्रम देखने के लिये VIP रोड पर रेतघाट से खानूगांव तक व्यवस्था की गई है. अन्य वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.8.कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमंत्रित व्यक्ति/आगन्तुक अपने वाहन पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्किंग तथा टैगोर गल्र्स हाॅस्टल परिसर में अपने वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल जा सकेंगे. 9. किलोल पार्क से कमला पार्क व रेतघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नही की जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें...

ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट: कार्यक्रम के दौरान लालघाटी से VIP की ओर, कलेक्ट्रेट तिराहा से कोहेफिजा, जीएडी चैराहा(थाना कोहेफिजा)से करबला की ओर, किलोल पार्क से व्ही आई.पी.रोड की ओर यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. आम नागरिक जो नये भोपाल से व्ही.आई.पी रोड होकर विमानतल जाने वाले वाहन लालघाटी की ओर जाना चाहते है, वह रोशनपुरा से लिली टाॅकीज चौराहा, तलैया तिराहा, भारत टाॅकिज, अल्पना तिराहा, हमीदिया रोड़, राॅयल मार्केट होकर लालघाटर की ओर आ जा सकेंगें या एमपी नगर गोविन्दपूरा टर्निंग, पिपलानी चौराहा, रत्नागिरी तिराहा, आयोध्या नगर चौराहा भानपुर चौराहा, करोंद चैराहा से आशाराम तिराहा होकर आ जा सकेंगे. नए शहर से इन्दौर की ओर जाने वाले वाहन पाॅलिटेक्निक चौराहा से भदभदा चौराहा, नीलबड, रातीबड़ होकर इन्दौर की ओर जा सकेंगे.

कार्यक्रम के दौरान सुबह 08 बजे से दोपहर 2बजे तक डिपो चौराहा, रंगमहल टाॅकीज चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, बाणगंगा चौराहा, मछलीघर तिराहा, के.एन प्रधान तिराहा, गांधीपार्क तिराहा, सातवीं वाहिनी मुख्यालय के सामने से पाॅलिटेक्निक काॅलेज चौराहा होकर VIP रोड पर जाने वाले समस्त बसें एवं व्यवसायिक लौडिंग वाहन टैक्टर ट्राली आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. उक्त वाहन रोशनपुरा चौराहा से पुलिस कन्ट्रौल रूम होते हुए, काली मंदिर, तलैया, भारत टाॅकीज तिराहा, हमीदिया रोड़ होते हुए आवागमन कर सकेंगे.

इसी प्रकार लालघाटी चौराहा से पुराना सचिवालय, राॅयल मार्केट, तरफ आने वाले समस्त बसें एवं व्यवसायिक लौडिंग वाहन टैक्टर ट्राली आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. अन्य वाहन लालघाटी चौराहा से पुराना सचिवालय, राॅयल मार्केट ताजमहल दरवाजा, आदर्श अस्पताल थाना शाहजानाबाद होते हुए हमीदिया रोड पर आवागमन कर सकेंगे.

प्रशासन की तरफ से अपील:सभी आमंत्रित पास धारकों से अनुरोध है कि कार्यक्रम के प्रारंभ होने के 2ः30 घण्टे पूर्व आकार असुविधा से बचें. कृपया कार्यक्रम देखने पैदल आएं. कार्यक्रम के दौरान बोट क्लब के आस-पास एवं VIP रोड पर यातायात का दबाव रहेगा. आम जनता से अनुरोध है कि कृपया परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें.

शुक्रवार को भी जारी रहा एयर शो प्रैक्टिस:इधर, भोपाल के बड़े तालाब तालाब पर एयर फोर्स के विमानो का अभ्यास शुक्रवार को भी जारी रहा. शनिवार को यहां फाइनल शो होना है. रिहर्सल में तेजस, चेतन सूर्य किरण,चिनूर ने हैरतअंगेज करतब कर लोगों का दिल जीत लिया. भोपाल में आज यानि 30 सितंबर को एयर शो होना है. इसमें ये फाइटर प्लेन सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक उड़ान भरेंगे. इसकी रिहर्सल का कल अंतिम दिन था. इसमें विमानों ने त्रिशूल की आकृति में उड़े तो धुंए से त्रिरंगे रंग की आकृति भी बनाई. इस शो में 65 विमान शामिल होंगे. इस शो को देखने के लिए एंट्री फ्री रखी गई है.

65 फाइटर प्लेन दिखाएंगे करतब:इस एयर शो के लिए खास तौर से 65 फाइटर प्लेन बड़े तालाब के ऊपर से करतब दिखाते हुए गुजरेंगे. यह आगरा, गाजियाबाद और ग्वालियर के एयरवेज से उड़ान भरकर भोपाल पहुंचेंगे, जबकि भोपाल एयर बेस से भी कई विमान उड़ान भरेंगे. इसमे, तेजस, सूर्य किरण,चिनूर ने गजराज, जगुवार, करतब कर लोगों का दिल जीतेगे. ये फाइटर प्लेन सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक उड़ान भरेंगे. 30 सितंबर को भोपालवासी इस एयर शो को एकदम मुफ्त देख सकेंगे. वहीं इसके साथ ही इन दोनों मार्ग जहां पर पब्लिक रहेगी. vip रोड और बोट क्लब को आम यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. जगह-जगह रोड पर भी इस दौरान स्पीकर और माइक लगाए गए हैं. इससे लाइव कमेंट्री भी लोग आसानी से सुन सकेंगे. इसके साथ ही एयर फोर्स के जवान कई और हैरतअंगेज कारनामे भी यहां प्रस्तुत करेंगे. वहीं, दूसरी और बोट क्लब पर बने रेस्टोरेंट विंड एंड वेबस में VIP के बैठने की व्यवस्था की गई है, जो सिर्फ पास के माध्यम से ही निर्धारित है.

Last Updated : Sep 30, 2023, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details