मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले ब्राम्हणों की हुंकार, भोपाल में 4 जून को जुटेंगे 5 लाख ब्राम्हण, रखेंगे 11 सूत्री मांग

4 जून को भोपाल में ब्राह्मण महाकुंभ होने जा रहा है. इस महाकुंभ में 5 लाख से ज्यादा ब्राह्मणों के शामिल होने की उम्मीद है. इस महाकुंभ में ब्राह्मण अपनी 11 सूत्रीय मांगों को सरकार के सामने रखेंगे.

Bhopal News
भोपाल में 4 जून को ब्राह्मण महाकुंभ

By

Published : May 5, 2023, 8:35 PM IST

भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले एमपी में अब अलग-अलग समाज भी हुंकार भर रहे हैं. भोपाल में चुनाव से 6 महीने पहले ब्राह्मण समाज अपनी ताकत दिखा रहा है. समाज के 5 लाख लोग भोपाल में जुटेंगे. ब्राह्मण आयोग के साथ 11 सूत्रीय मांगें सरकार के सामने रखने जा रहे ब्राह्मण समाज की मांग है एट्रोसिटी एक्ट को भी पूरी तरह से खत्म किया जाए. ये गैर राजनीतिक संगठन है, लेकिन जाहिर है कि ब्राह्मण समाज ऐसे आयोजन के साथ सियासी दलों तक अपना संदेश ज्यादा आसानी से पहुंचा पाएगा.

4 जून को महाकुंभ में 5 लाख ब्राह्मण जुटेंगेः4 जून को होने वाले इस महाकुंभ में 5 लाख से ज्यादा ब्राह्मण जुटेंगे. ऐसी तैयारी की गई है. लोगों को इस समागम में जुटाने के लिए बाकायदा प्रोग्राम प्लान किया गया है. युवा साथी जहां फेरी करेंगे. वहीं महिलाएं ब्राह्मण परिवारों में पीले चावल देकर ब्राह्मण समाज के परिवारों को आमंत्रित करेंगी. भोपाल के 50 से ज्यादा संगठन और 500 से ज्यादा पदाधिकारी इन तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :-

ब्राह्मण आयोग का गठन होः वैसे तो ब्राह्मण समाज ने 11 सूत्रीय मांगों का ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें ब्राह्मण आयोग के गठन के साथ एट्रोसिटी एक्ट को खत्म करने डिमांड सबसे बड़ी है. इसके अलावा ब्राह्मण समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाए. साथ में जिन ब्राह्मण परिवारों की वार्षिक आमदनी 8 लाख से कम हो उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए. कथा वाचक पंडित, साधु व संतों को अपशब्द कहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ब्राह्मण समाज के लिए अलग से पांच एकड़ जमीन आवंटित की जाए. अभी तक मंदिरों का सर्वे नहीं हुआ है. ब्राह्मण समाज की ओर से ये मांग भी रखी गई है कि तुरंत सर्वे करवाया जाए और मंदिरों का सर्वे करवाने के बाद पुजारियों के मानदेय में वृद्धि की जाए. ब्राह्मण वर्ग से आने वाले क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद और मंगल पाण्डे के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए. इसके अलावा भगवान परशुराम जयंती का स्थाई अवकाश घोषित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details