भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले एमपी में अब अलग-अलग समाज भी हुंकार भर रहे हैं. भोपाल में चुनाव से 6 महीने पहले ब्राह्मण समाज अपनी ताकत दिखा रहा है. समाज के 5 लाख लोग भोपाल में जुटेंगे. ब्राह्मण आयोग के साथ 11 सूत्रीय मांगें सरकार के सामने रखने जा रहे ब्राह्मण समाज की मांग है एट्रोसिटी एक्ट को भी पूरी तरह से खत्म किया जाए. ये गैर राजनीतिक संगठन है, लेकिन जाहिर है कि ब्राह्मण समाज ऐसे आयोजन के साथ सियासी दलों तक अपना संदेश ज्यादा आसानी से पहुंचा पाएगा.
4 जून को महाकुंभ में 5 लाख ब्राह्मण जुटेंगेः4 जून को होने वाले इस महाकुंभ में 5 लाख से ज्यादा ब्राह्मण जुटेंगे. ऐसी तैयारी की गई है. लोगों को इस समागम में जुटाने के लिए बाकायदा प्रोग्राम प्लान किया गया है. युवा साथी जहां फेरी करेंगे. वहीं महिलाएं ब्राह्मण परिवारों में पीले चावल देकर ब्राह्मण समाज के परिवारों को आमंत्रित करेंगी. भोपाल के 50 से ज्यादा संगठन और 500 से ज्यादा पदाधिकारी इन तैयारियों में जुटे हुए हैं.