मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब राजधानी में जमीन लेना हुआ महंगा, जानें क्या कहती है भोपाल की नई कलेक्टर गाइडलाइन - जमीन लेना हुआ महंगा

भोपाल में 1 अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू हो जाएगी, इसमें 5 से लेकर 45% तक जमीनों के दामों में वृद्धि की गई है. यह वृद्धि पिछले साल हुई रजिस्ट्री दरों के आधार पर बताई जा रही है.

bhopal new collector guideline
राजधानी में जमीन लेना हुआ महंगा

By

Published : Mar 28, 2023, 9:43 AM IST

भोपाल।राजधानीमें 1 अप्रैल से जमीनों के दाम बढ़ जाएंगे, यहां कलेक्टर गाइडलाइन को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि नई कलेक्टर गाइडलाइन के प्रस्ताव को शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था और अब इस पर शासन ने मंजूरी दे दी है. फिलहाल अब भोपाल में जमीनों के दाम में उछाल आ जाएगा.

कहां के दाम सबसे ज्यादा:बता दें कि भोपाल शहर के अंदर सबसे ज्यादा जमीन के रेट बिट्टन मार्केट के हैं, यहां पर ₹125000 प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से जमीन है, लेकिन इसको यथावत रखा गया है और बदलाव नहीं किया. वहीं सबसे ज्यादा दाम केरवा डैम रोड पर बढ़ाए गए हैं, यहां सरकारी जमीन में 45% की वृद्धि की गई है. साढ़े ₹5000 प्रति वर्ग मीटर की दर में यहां पर पहले रजिस्ट्री होती थी, लेकिन 1 अप्रैल से यह ₹10000 प्रति वर्ग मीटर हो जाएगी. इसके साथ ही नई जेल के पास की सरकारी जमीन पर रेट ₹15000 प्रति वर्ग मीटर हो जाएंगे, जो अभी ₹8800 प्रति वर्ग मीटर हैं.

जरूर पढ़ें ये खबरें:

1 अप्रैल से नई दरों पर होगी रजिस्ट्री:दरअसल भोपाल में नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर कई समय से मांग उठ रही थी और फिर जिस तरह शहर का विस्तार हो रहा है, उसकी अनुरूप इसकी रेट में भी बढ़ोत्तरी की उम्मीद लगाई जा रही थी. इसी को देखते हुए लगभग 733 लोकेशन पर जमीन के रेट में 5 से 25% तक वृद्धि की गई है, जबकि 10 ऐसी जगह भी हैं जहां 25 से 45% तक जमीन के दाम में वृद्धि हुई है. फिलहाल अब 1 अप्रैल से नई दरों पर ही रजिस्ट्री हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details