भोपाल।नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि अब हुक्का लाउंज जैसी चीज नहीं चलेगी. जरूरत पड़ी तो बुल्डोजर चला देंगे. अवैध नशे के कारोबारी पर अब कठोर कार्रवाई होगी. हम अपनी आबकारी नीति ऐसी बनाएंगे जिसके कारण नशे को बढ़ावा ना मिले. मैं नहीं मानता की राजस्व को जमा करने के लिए हम समाज को बर्बाद करें. हम अपनी आबकारी नीति इस तरह बनाएंगे की समाज को कोई नुकसान ना हो. मंच पर उमा भारती ने शिवराज को राजा जनक की तरह बताया. साथ ही शिवराज सिंह को संत कहकर सम्बोधित किया. वह बोलीं शिवराज सिंह ऐसे हैं जो राज भी करते हैं और संत जैसा जीवन जीते हैं. (bhopal shivraj took a pledge make drug free state)
शिवराज ने लिया नशामुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प गांधी और शास्त्री की जयंती पर हुई नशामुक्ति अभियान की शुरुआतः प्रदेश में नशामुक्ति अभियान की शुरुआत दो अक्टूबर से महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के साथ शुरु हो गई है. यह अभियान आगामी 30 नवंबर तक जारी रहेगा. नशामुक्ति अभियान की शुरुआत लाल परेड ग्राउंड से एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से की गई. जिसमें शिवराज ने कहा कि राज्य शासन ने प्रदेश को नशे से मुक्त करने के लिए प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान चलाने का निर्णय लिया है. हम अपनी आबकारी नीति ऐसी बनाएंगे
जिसके कारण नशे को बढ़ावा ना मिले. हम अपनी आबकारी नीति इस तरह बनाएंगे की समाज को कोई नुकसान ना हो. सीएम ने कहा कि हुक्का लाउंज जैसी चीज नहीं चलेगी. अवैध नशे के कारोबारी पर अब कठोर कार्रवाई होगी. (bhopal bulldozers will run on hookah lounge)
Jhabua shivraj singh firebrand image 'मामा' किसी को छोड़ेगा नहीं, शिवराज का सफायी अभियान जारी रहेगा
इंसान की जिंदगी बचानी हैः शिवराज बोले, नशा करने से कोई फायदा नहीं है, नुकसान ही नुकसान है. नशा करना ही क्यूँ है. शुरुआत ऐसे ही होती है, कि एक बार पीकर तो देख लो. इसके बाद मकड़जाल में उलझते चले जाते हैं. इसके बाद जिंदगी बर्बाद होती है. इंसान की जिंदगी को बचाना और बनाना हमारा काम है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की ओर देखते हुए कहा कि उमा दीदी आप प्रेरणा है. मैं आश्वस्त करता हूँ की प्रदेश को नशा मुक्त बनाकर रखेंगे. प्रदेश का जनसंख्या रेशियो सुधरता जा रहा है. हम आज संकल्प लेने के लिए आए है. प्रदेश के गाँव गाँव में खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए योजना बनाएंगे. जल्द ही मध्य प्रदेश में लॉंच होगा नशा मुक्ति ऐप. (bhopal drug free app will come soon)
उमा की बाबा रामदेव की तारीफःउमा भारती ने बाबा रामदेव की तारीफ की. वह बोलीं-नशे और शराब को जब जन आंदोलन बनाएंगे तो नशे और शराब से मुक्ति जरूर मिलेगी. इसके लिए दस साल का इंडेक्स निकाल कर देखना होगा की नशे के वजह से कितने क्राइम हो रहे है. नियमित वितरण प्रणाली शराब की योजना बने. लड़कियों से अपील करूंगी ऐसे लड़के से कभी शादी मत करना जो नशा करता हो. लड़कियों को तय करना पड़ेगा. दहेज के खिलाफ खड़ा होना होगा. माँ बाप से कहे की दहेज का पैसा हमारी पढ़ाई में लगाए. सरकार तय करे जो आदमी शराब पी कर सड़कों पर दिखे, उसे तुरंत जेल में बंद करे. फिर वह चाहे कोई भी हो. यहाँ लोग धमकी देते है कि विधायक के लड़के है, ये सब नहीं चलेगा. अगर कोई शराबी नहीं माने, तो पकड़ कर सबक सिखाइए. मेरे हाथ से पत्थर चल गए, लोगों ने मुझे बहुत डाँटा. मैंने बोला दुकानदार से कहो मेरी FIR दर्ज करवा दो, पर उसे मेरे प्रति श्रद्धा थी. मैंने पत्थर मारकर अपराध किया था. लोगों ने बोला सभ्य लोग ऐसे काम नहीं करते. मैंने बोला की हम ये सब देखे की महिलाओं का जीवन बचाए. (bhopal Uma Bharti described Shivraj as King Janak)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बाबा रामदेव का स्वागत और सम्मान किया मध्यप्रदेश से बहुत पवित्र अभियान प्रारंभ हो रहा हैः इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि मध्य प्रदेश से एक बहुत पवित्र अभियान प्रारंभ हो रहा है. जो बच्चा कसरत करेगा वो नशा नहीं करेगा. इस्लाम में दारू पीना हराम है. लेकिन मुस्लिम लोग अन्य तरीके के नशे करते है. हर नशा गलत लिखा है. नशा मत करो, भगवान राम की लाज रखो.गर्व से कहते है हिंदू है. बीड़ी गुटका सिगरेट सब छोड़ना है. मैंने सबसे पहला आंदोलन नशे के खिलाफ अपने पिता का नशा छुड़वाने के लिए किया. नशा मुक्त कार्यक्रम को और मुखर स्वर देने होंगे. शिवराज जी संकल्पवान व्यक्ति है. मुझे विश्वास है धर्म के प्रति अध्यात्म का प्रदेश है. नशा छोड़ने का संकल्प लें. नशा मुक्त बनाकर भारत को सनातन धर्म संस्कृति का देश बनाना है. कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल, श्रीराम चन्द्र मिशन के अध्यक्ष श्री कमलेश पटेल ‘दाजी’, देव संस्कृत विश्वविद्यालय गायत्री परिवार के प्रति कुलपति श्री डॉ. चिन्मय पण्डया और आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक वार्ष्णेय विशेष रूप से उपस्थित रहे. (bhopal holy campaign is starting from MP ramdav)