मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, मध्यप्रदेश में झूठ का पर्यायवाची बन चुकी हैं कांग्रेस की घोषणाएं - गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की घोषणाएं झूठ का पर्यायवाची बन चुकी हैं. कांग्रेस ने 943 घोषणाएं की लेकिन कोई भी वादा नहीं निभाया. नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान बयान देने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आड़े हाथों लिया.

narottam mishra target congress
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Apr 28, 2023, 2:09 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार सरकार आने पर जनता को दुगनी सौगात देने की बात कह रही है. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज किया है. उन्होंने कहा कि कांंग्रेस ने ''2018 में 943 घोषणाएं की थीं और इन 943 घोषणाओं में जनता को चकरघिन्नी कर दिया था. पहले कर्ज माफी के नाम पर किसानों से लाल, नीले, हरे, गुलाबी फार्म भरवाए और एक भी किसान का 2 लाख का कर्जा माफ नहीं किया. बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कहकर भत्ता नहीं दिया गया. 15 महीने की सरकार में एक भी कन्यादान योजना में ₹51000 नहीं दिए. पेट्रोल डीजल के दाम घटाने का वादा किया लेकिन वह भी पूरा नहीं किया. कांग्रेस ने ऐसी 943 घोषणाएं की हैं, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब कांग्रेस की घोषणाए झूठ का पर्यायवाची बन चुकी हैं.''

कांग्रेसियों की मानसिकता जहरीली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''इतना जहर मल्लिकार्जुन खड़के कहां से लाए हैं, क्या 10 जनपद में रिचार्ज कराने जाते हैं. जब भी कहीं चुनाव आते हैं तो वहां जाकर प्रधानमंत्री के बारे में बयानबाजी करते हैं. इससे पहले गुजरात चुनाव के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान दिया था और यह जहरीली बयान बाजी करने कांग्रेस की संस्कृति को गई है, इनकी मानसिकता भी जहरीली है. ऐसी ही बयानबाजी की वजह से राहुल गांधी को न्यायालय ने दोषी करार दिया और दिग्विजय सिंह पर न्यायालय में आरोप तय हुए. यह जनाधार विहीन लोग हैं, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं. कांग्रेस की विचारधारा ही जहरीली होती जा रही है. नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने पूरे विश्व में भारत को गौरवान्वित किया है और पूरे देश का मान बढ़ाया है, उनके बारे में ऐसी बातें करना उनको शोभा नहीं देता है.''

भारत नहीं कांग्रेस जोड़ो यात्रा की जरूरत: दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह कांग्रेस को जोड़ने के लिए प्रदेश में लोगों के बीच जा रहे हैं. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''मैं तो पहले ही कहता था कि भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस जोड़ो यात्रा की जरूरत है. लेकिन कमलनाथ समझ नहीं रहे हैं. दिग्विजय तो पहले ही बोल चुके हैं कि मैं जहां जाता हूं वहां कांग्रेस के वोट कट जाते हैं, फिर भी कमलनाथ उन्हें भेज रहे हैं, उनकी सभा में तो कोई जाता नहीं है. पिछले 10 से 15 साल से दिग्विजय सिंह की कोई आमसभा होते नहीं देखी होगी. कांग्रेस को इकट्ठा करते हैं और उसके बाद जहरीले बोल बोलते हैं.''

Also Read:राजनीति से जुड़ी इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

राहुल-प्रियंका गांधी पर साधा निशाना: सितंबर में मध्य प्रदेश में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की बहुत सारी सभाएं होंगी, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में भी बहुत सभाए की थीं, बहुत रोड शो किए थे, परिणाम आपके सामने है. कर्नाटक में राहुल गांधी ने कहा है कि यदि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट में पांच बड़े निर्णय गारंटी से लिए जाएंगे. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब यह झूठ नहीं है तो और क्या है. मध्यप्रदेश में यही राहुल गांधी थे जिन्होंने कहा था कि दस दिनों में किसान का 2 लाख का कर्जा माफ करेंगे और यदि नहीं माफ कर पाए तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. मुख्यमंत्री तो बदल नहीं पाए लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर बदल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details