भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार सरकार आने पर जनता को दुगनी सौगात देने की बात कह रही है. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज किया है. उन्होंने कहा कि कांंग्रेस ने ''2018 में 943 घोषणाएं की थीं और इन 943 घोषणाओं में जनता को चकरघिन्नी कर दिया था. पहले कर्ज माफी के नाम पर किसानों से लाल, नीले, हरे, गुलाबी फार्म भरवाए और एक भी किसान का 2 लाख का कर्जा माफ नहीं किया. बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कहकर भत्ता नहीं दिया गया. 15 महीने की सरकार में एक भी कन्यादान योजना में ₹51000 नहीं दिए. पेट्रोल डीजल के दाम घटाने का वादा किया लेकिन वह भी पूरा नहीं किया. कांग्रेस ने ऐसी 943 घोषणाएं की हैं, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब कांग्रेस की घोषणाए झूठ का पर्यायवाची बन चुकी हैं.''
कांग्रेसियों की मानसिकता जहरीली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''इतना जहर मल्लिकार्जुन खड़के कहां से लाए हैं, क्या 10 जनपद में रिचार्ज कराने जाते हैं. जब भी कहीं चुनाव आते हैं तो वहां जाकर प्रधानमंत्री के बारे में बयानबाजी करते हैं. इससे पहले गुजरात चुनाव के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान दिया था और यह जहरीली बयान बाजी करने कांग्रेस की संस्कृति को गई है, इनकी मानसिकता भी जहरीली है. ऐसी ही बयानबाजी की वजह से राहुल गांधी को न्यायालय ने दोषी करार दिया और दिग्विजय सिंह पर न्यायालय में आरोप तय हुए. यह जनाधार विहीन लोग हैं, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं. कांग्रेस की विचारधारा ही जहरीली होती जा रही है. नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने पूरे विश्व में भारत को गौरवान्वित किया है और पूरे देश का मान बढ़ाया है, उनके बारे में ऐसी बातें करना उनको शोभा नहीं देता है.''