भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि सोमवार को प्रधानमंत्री हमारा मार्गदर्शन करने आ रहे हैं. कार्यकर्ता महाकुंभ में हम सब कार्यकर्ताओं को वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा. कार्यकर्ता व जनता उनके स्वागत के लिए आतुर है. उनकी सुरक्षा की दृष्टि से 4000 पुलिस बल मौजूद रहेगा, जिसमें 25 आईपीएस तैनात हैं. एसपीजी और एनएसजी की टीम पहुंच चुकी हैं, उन्होंने व्यवस्था संभाल ली है, एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है. अन्य सुरक्षा से संबंधित सिस्टम वहां लगा दिए गए हैं. इसके अलावा जिस वाहन से प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे वह भी आ चुका है.
इमरजेंसी की कोख से जन्मे कमलनाथ:इंदौर मीडिया के साथ कमलनाथ की अभद्रता को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''यह बहुत पीड़ा दायक बात है और इस तरह का प्रसंग से मन काफी आहत होता है. कमलनाथ बार-बार यह साबित कर देते हैं और जिस तरह से आप मीडिया से व्यवहार करते हैं, वास्तव में आप इमरजेंसी की कोख से जन्मे हैं. विधायक आते हैं तो चलो-चलो, पत्रकार आए को भागो भागो. इसलिए जनता 20 साल से कह रही है भागो-भागो, चलो-चलो, हटो-हटो. यह जो घमंडियां गठबंधन में आप (कमलनाथ) गए हो, उसके बाद से आपका घमंड और ज्यादा परवान चढ़ रहा है.