मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narottam On Kamalnath: इमरजेंसी की कोख से पैदा हुए हैं कमलनाथ, वंदे भारत के युग में नहीं चलेगी उनकी पैसेंजर, नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान - नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

सोमवार 25 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां हो गई हैं. 4000 पुलिस बल मौजूद रहेगा. वहीं उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इमरजेंसी की कोख से पैदा हुए हैं.

Narottam Mishra big statement
नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 2:10 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि सोमवार को प्रधानमंत्री हमारा मार्गदर्शन करने आ रहे हैं. कार्यकर्ता महाकुंभ में हम सब कार्यकर्ताओं को वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा. कार्यकर्ता व जनता उनके स्वागत के लिए आतुर है. उनकी सुरक्षा की दृष्टि से 4000 पुलिस बल मौजूद रहेगा, जिसमें 25 आईपीएस तैनात हैं. एसपीजी और एनएसजी की टीम पहुंच चुकी हैं, उन्होंने व्यवस्था संभाल ली है, एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है. अन्य सुरक्षा से संबंधित सिस्टम वहां लगा दिए गए हैं. इसके अलावा जिस वाहन से प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे वह भी आ चुका है.

इमरजेंसी की कोख से जन्मे कमलनाथ:इंदौर मीडिया के साथ कमलनाथ की अभद्रता को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''यह बहुत पीड़ा दायक बात है और इस तरह का प्रसंग से मन काफी आहत होता है. कमलनाथ बार-बार यह साबित कर देते हैं और जिस तरह से आप मीडिया से व्यवहार करते हैं, वास्तव में आप इमरजेंसी की कोख से जन्मे हैं. विधायक आते हैं तो चलो-चलो, पत्रकार आए को भागो भागो. इसलिए जनता 20 साल से कह रही है भागो-भागो, चलो-चलो, हटो-हटो. यह जो घमंडियां गठबंधन में आप (कमलनाथ) गए हो, उसके बाद से आपका घमंड और ज्यादा परवान चढ़ रहा है.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव ने दिया बड़ा संदेश: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ''यह बड़े ही हर्ष की बात है. एबीवीपी की जीत टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक राहुल बाबा और कन्हैया कुमार के लिए साफ संदेश है कि देश का युवा क्या चाहता है.'' उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीतने वाले सभी लोगों को बधाई दी.

Also Read:

वंदे भारत के युग में नहीं चलेगी कमलनाथ की पैसेंजर: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि ''आक्रोश यात्रा एक्सपोज यात्रा बन गई है. दमोह, पन्ना, खंडवा, छतरपुर और भिंड में तो बंदूके लहराई जा रही थीं. इससे समझ में आ रहा है कि जनता का आक्रोश कांग्रेस के प्रति थमा नहीं है. वहीं सुरजेवाला ने कहा कि कमल कमलनाथ हमारे लकी मैसेंजर हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''पार्टी उन्हें पैसेंजर बनाने पर तुली हुई है, अब वंदे भारत के युग में कमलनाथ की पैसेंजर चल नहीं पाएगी सुरजेवाला जी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details