मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal मेट्रो प्रोजेक्ट के काम के दौरान नर्मदा पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, इन इलाकों में पेयजल सप्लाई नहीं - पेयजल सप्लाई नहीं

राजधानी की आबादी का एक बड़ा हिस्सा पानी के लिए परेशान हो रहा है. दरसअल, भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट के काम के चलते सुभाष नगर फाटक के समीप मेट्रो रेल डिपो का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें बड़ी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. इन्हीं मशीनों से नर्मदा प्रोजेक्ट की 1000 एमएम व्यास की गोविंदपुरा फीडर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त (Bhopal Narmada line damaged) हो गई है. इसके चलते पानी की सप्लाई प्रभावित है.

Bhopal Narmada line damaged
मेट्रो प्रोजेक्ट के काम के दौरान नर्मदा पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त

By

Published : Nov 9, 2022, 4:27 PM IST

भोपाल।बुधवार को राजधानी के जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, सुभाष नगर समेत 50 इलाकों में पेयजल सप्लाई पर असर पड़ा है. मेट्रो निर्माण की मशीनों से लाइन डेमेज होने के कारण राजधानी में जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, सुभाषनगर, बरखेड़ी, सोनागिरी, इंद्रपुरी, जेके रोड, दामखेड़ा समेत 50 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हुई.

ग्वारीघाट से भेड़ाघाट तक नया कॉरिडोर बनाने की मांग हुई तेज, कांग्रेस की सरकार में नर्मदा कॉरिडोर को मिली थी मंजूरी

इन जगहों पर नर्मदा लाइन से सप्लाई :बोगदा पुल, जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, वेटनरी, आम वाली मस्जिद, यूनानी शफाखाना, बरखेड़ी, कल्ला शाह का अहाता, ओल्ड सेमरा, मयूर विहार, पंत नगर, सुंदर नगर, अशोका गार्डन, बाल विहार, राजेंद्र नगर, चांदबड़, सुभाष नगर, अशोक विहार, अन्ना नगर, विकास नगर, गोविंद गार्डन, पद्मनाथ नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर, बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावद गांव, वेदवती कॉलोनी, बरखेड़ी पठानी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर, सोना गिरी ए और सी सेक्टर, इंद्रपुरी बी सेक्टर, भरत नगर, जेके रोड, राजीव नगर, आयोध्या एफ-जे सेक्टर, दामखेड़ा, गोविंदपुरा, कोलुआ, मिनाल आदि इलाके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details