भोपाल। राजधानी भोपाल में एक महिला ने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि ससुराल वाले उसे लगातार 2 साल से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. महिला के अनुसार, नागपुर में उसके ससुराल वाले काफी प्रतिष्ठित लोग हैं और उनका काफी दबदबा है. जिसके चलते वह पिछले कई समय से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत जुटा नहीं पा रही थी. महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी. शादी के शुरुआती दिनों में तो सब ठीक रहा, उसके बाद ससुराल वाले उस पर ₹5 लाख रुपए की मांग को लेकर दबाव बनाने लगे. जब उसने इस संबंध में अपने घर वालों से बात करने से मना कर दिया तो उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य कर उसे प्रताड़ित करने लगा. अभी जब उसने फिर से परिवार को जोड़ने की कोशिश की तो उसके पति ने उस फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दहेज में मांगे 5 लाख: राजधानी भोपाल के महिला थाने की थाना प्रभारी अंजना दुबे ने बताया कि भोपाल की रहने वाली एक संपन्न परिवार की महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि 2 साल पहले उसकी शादी नागपुर में रहने वाले युवक से हुई थी. नागपुर में उसके पति का अच्छा खासा कारोबार है और क्षेत्र में अच्छा दबदबा है. उसकी शादी के समय उसके पिता ने ससुराल वालों द्वारा जो भी दहेज मांगा गया था वह सब दिया गया था. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही सुफियान ने उस पर ₹5 लाख और दहेज में लाने की मांग की. इस पर महिला ने पति से कहा कि वह अब घरवालों से इस तरह की कोई बात नहीं कर सकती है.
महिला के साथ अप्राकृतिक कृत्य: इसके बाद पति ने उसके साथ अपना व्यवहार बदल लिया और उसे बात-बात पर परेशान करने लगा. पति ने महिला के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक कृत्य किया, ताकि वह प्रताड़ना से बचने के लिए मायके वालों से और पैसों की मांग कर सके. इसी बीच एक दिन उसके देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. जिसकी शिकायत उसने सुफियान और अपनी सास से की. इस पर उन दोनों ने मिलकर उल्टा महिला की पिटाई कर दी.