भोपाल।नगर निगम जल कर वसूलने के लिए सख्त कार्रवाई कर रहा है. लोगों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं. संपत्ति कर और जलकर की राशि जमा नहीं करने वालों के घर के बाहर ढोल बजाकर भी कार्रवाई की जा रही है. 31 मार्च के पहले टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम लोगों से राशि जमा करने के लिए अनाउंसमेंट भी कर रहा है. नल कनेक्शन भी काटा जा रहा है. भोपाल के वार्ड क्रमांक 5 में नगर निगम विभाग के जल कार्य विभाग ने कई लोगों के नल कनेक्शन काट दिए.
पानी चोरी के मामले दर्ज :कनेक्शन कटने के बाद लोग उस लाइन को तोड़ते हुए पानी भर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम ने पानी चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. ऐसे 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिन्होंने जल कर जमा नहीं किया था और उनकी पाइपलाइन काटे जाने के बाद भी वह उसी लाइन से पानी भर रहे थे. इन लोगों ने बड़ी लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद नगर निगम के अमले ने पहुंचकर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है.