भोपाल। शहर में कलेक्टर के आदेश पर अवैध कॉलोनियों के निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई लगातार शहर में हो रही है. करोंद के पास अवैध रूप से बनाए गए कच्चे मकानों को नगर निगम के अमले ने ढहा दिया. यह सभी मकान अवैध कॉलोनी काटकर बनाए जा रहे थे. यह कार्रवाई नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर कर रहा है. कार्रवाई उनके खिलाफ हो रही है जिन्होंने नगर निगम और टीएनसीपी की अनुमति लिए बिना कॉलोनियां विकसित कर दी है. यह अवैध कॉलोनियां शहर के बाहर मेन रोड के करीब बनाई गई हैं. जहां पर बोर्ड लगाकर प्लॉट भी बेचे जा रहे थे.
ढहाए जा रहे अवैध मकान:शुक्रवार को करोंद के पास खाटू श्याम कॉलोनी में कार्रवाई की गई. पक्के निर्माण को टीम ने जमींदोज कर दिया. इसके पहले भी संजय नगर, सागर गेरे के सामने 3 अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई की गई थी. गैलेक्सी गार्डन और आरके जैन कॉलोनाइजर की 2 एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी की बाउंड्री वॉल को भी ढहा दिया गया है. यह पूरी कार्रवाई जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर कर रहा है.