मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई, बिना परमिशन बेच रहे थे प्लॉट - bhopal latest news

भोपाल में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम संयुक्त कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई उन जमीनों पर की जा रही है, जिन्होंने टीएनसीपी और नगर निगम से परमिशन लिए बिना प्लॉट काट दिए थे.

Bhopal action against illegal colonies
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Mar 17, 2023, 11:06 PM IST

भोपाल। शहर में कलेक्टर के आदेश पर अवैध कॉलोनियों के निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई लगातार शहर में हो रही है. करोंद के पास अवैध रूप से बनाए गए कच्चे मकानों को नगर निगम के अमले ने ढहा दिया. यह सभी मकान अवैध कॉलोनी काटकर बनाए जा रहे थे. यह कार्रवाई नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर कर रहा है. कार्रवाई उनके खिलाफ हो रही है जिन्होंने नगर निगम और टीएनसीपी की अनुमति लिए बिना कॉलोनियां विकसित कर दी है. यह अवैध कॉलोनियां शहर के बाहर मेन रोड के करीब बनाई गई हैं. जहां पर बोर्ड लगाकर प्लॉट भी बेचे जा रहे थे.

ढहाए जा रहे अवैध मकान:शुक्रवार को करोंद के पास खाटू श्याम कॉलोनी में कार्रवाई की गई. पक्के निर्माण को टीम ने जमींदोज कर दिया. इसके पहले भी संजय नगर, सागर गेरे के सामने 3 अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई की गई थी. गैलेक्सी गार्डन और आरके जैन कॉलोनाइजर की 2 एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी की बाउंड्री वॉल को भी ढहा दिया गया है. यह पूरी कार्रवाई जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर कर रहा है.

आम जनता को बनाया बेवकूफ:कलेक्टर अविनाश लवानिया के अनुसार जितनी भी अवैध कॉलोनियों की शिकायतें मिल रही हैं. उन पर जांच करने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. जांच में सामने आ रहा है कि इन सभी ने न तो नगर निगम से परमिशन ली थी और न ही टीएनसीपी से. ऐसे में आमजन को बेवकूफ बनाते हुए यह प्लॉट बेच रहे थे. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

एमपी में अवैध अतिक्रमण से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

भारी पुलिस बल तैनात:इधर अतिक्रमण की कार्रवाई को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. क्योंकि कोई अप्रिय घटना न हो या विरोध न हो इस लिए पुलिस साथ में मौजूद थी. कार्रवाई के दौरान कुछ जगह विरोध भी देखने को मिला. लेकिन जमीन के परमिशन के कागज नहीं होने के कारण जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यहां पर कार्रवाई को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details