मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमवीएम कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन, 1961 से लेकर 2019 तक के छात्रों ने जमकर खेली होली - एमवीएम कॉलेज में होली मिलन समारोह

शहर के एमवीएम कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कॉलेज के 1961 से लेकर 2019 तक के सभी विद्यार्थी एकत्रित हुए. सभी छात्रों ने फूलों की होली खेल अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.

bhopal mvm collage

By

Published : Mar 24, 2019, 7:47 PM IST

भोपाल| शहर के एमवीएम कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कॉलेज के 1961 से लेकर 2019 तक के सभी विद्यार्थी एकत्रित हुए. सभी छात्रों ने फूलों की होली खेल अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.

bhopal mvm collage

छात्रों ने फूलों की होली के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं. मिलन समारोह में वर्ष 1961 से लेकर 2019 तक के सभी छात्र एकत्रित हुए. इस मौके पर होली मिलन के साथ छात्रों ने अपने कॉलेज को और आगे बढ़ाने के उपायों पर विचार भी किया. इसके साथ ही पूर्व छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस दौरान 1961 बैच के छात्रों ने प्रस्तुति दी. साथी ही कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि विश्वविद्यालय का नाम इसी तरह रोशन करते रहें.

बनारस, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और उड़ीसा से 400 से ज्यादा छात्र आज एमवीएम कॉलेज पहुंचे और जमकर होली खेली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details