मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: भोपाल नगर निगम की गाड़ियों से शराब की तस्करी, खुलासे के बाद अधिकारियों ने दिखाई सख्ती - कोरोना के मरीज

भोपाल में जिनको कोरोना से निपटने की जिम्मेदारी दी गई है, वो भी इस में भारी लापरवाही कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि, नगर निगम की दो गाड़ियों में अब तक शराब तस्करी करते हुए कर्मचारी पकड़े गए हैं.

Municipal Corporation vehicles were caught smuggling
लॉकडाउन में शराब की तस्करी करती पकड़ी गईं थीं गाड़ी

By

Published : Apr 23, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 8:15 PM IST

भोपाल। शहर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. राजधानी को रेड जोन कैटेगरी में रखा गया है, लेकिन इन सबके बावजूद भी आम जनता के साथ जिनको कोरोना से निपटने की जिम्मेदारी दी गई है, वो भी इस में भारी लापरवाही कर रहे हैं.

लॉकडाउन में शराब की तस्करी करती पकड़ी गईं थीं गाड़ी

नगर निगम की दो गाड़ियों में अब तक शराब तस्करी करते हुए कर्मचारी पकड़ाए हैं. इसके बाद नगर निगम अब सख्ती की बात कर रहा है. निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि, वायरलेस से सभी गाड़ियों की जानकारी जुटाई जाती है, साथ ही व्हाट्सएप पर लोकेशन लेते हैं, कौन सी गाड़ी कहां पर और निर्धारित रुट पर गई है या नहीं. अगर नहीं जाती है तो पहली और दूसरी बार में फाइन करते हैं, तीसरी बार में गाड़ी परमिट कैंसिल करते हैं. जिससे अनुशासन बना रहे. सारे हेल्थ ऑफिसर इसकी निगरानी कर रहे हैं. एडिशनल कमिश्नर को भी एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details