भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के स्वागत के लिए लगाए गए बैनर-पोस्टर को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है. नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए बैनर पोस्टर हटाना शुरू कर दिया है. दरअसल यह पहला मौका नहीं है जब सत्ता पक्ष ने विपक्ष के कार्यक्रमों के दौरान नेताओं के बैनर-पोस्टर हटाए हों.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बधाई पोस्टरों पर चला नगर निगम का डंडा - Municipal Corporation Bhopal
भोपाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को लेकर लगाए गए बैनर-पोस्टरों को नगर निगम ने हटाना शुरू कर दिया है.
नगर निगम ने हटाए पोस्टर
इसके पहले भी जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी और कमलनाथ नए प्रदेश अध्यक्ष बने थे, उस समय भी शहर के तमाम चौक-चौराहों पर कमलनाथ के स्वागत के बैनर पोस्टर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए हटाए थे. हालांकि निगम का हमेशा की तरह एक ही तर्क रहता है कि बिना परमिशन लगाए बैनर-पोस्टरों पर कार्रवाई करना निगम का काम है.
Last Updated : Feb 17, 2020, 2:47 PM IST