भोपाल। भोपाल नगर निगम ने आम जनता के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. जिससे आम जनता को नगर निगम दफ्तर, वार्ड और जोन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.अब संपत्तिकर नामांतरण प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है. इसी ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए ही अब नामांतरण संपत्ति का कार्य किया जाएगा.
www.sugam.mp.gov.in पर संपत्तिकर नामांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया की जाएगी. इससे दो फायदे होंगे एक निगम में सक्रिय दलालों से निजात मिलेगी दूसरा जनता को नगर निगम दफ्तर नहीं आना पड़ेगा.संपत्तिकर नामांतरण की फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी. इसके अलावा संपत्तिकर नामांतरण को लेकर किसी को आपत्ति है,तो उसकी शिकायत भी ऑनलाइन ही दर्ज होगी. नामांतरण संबंधी विज्ञापन भी ऑनलाइन ही जारी की जाएगी.