भोपाल।राजधानी भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. बावजूद उसके असामाजिक तत्वों द्वारा भोपाल शहर की खूबसूरती को खराब किया जाता रहा है. ऐसे में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ भोपाल में नगर निगम ने पानी की बर्बादी को लेकर अब सख्त रुख अपना लिया है. नगर निगम द्वारा उन लोगों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे जो पानी की बर्बादी करते हुए दिखेंगे.
गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं:किशन सूर्यवंशी ने अपने बयान में कहा है कि उनके पत्र को ही शिकायती आवेदन समझा जाए और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए जो भोपाल नगर निगम द्वारा सजावट और सरोकार के लिए किए जाने वाले कार्यों को बेकार करते हैं. किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि लगातार यह देखने में आ रहा है कि नगर निगम के साथ ही सामाजिक संगठन और तमाम लोग भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्व इसकी खूबसूरती को खराब करने में लगे हुए हैं. ऐसे में भोपाल पुलिस के कैमरे हर चौराहे पर मौजूद हैं, उन चौराहों और बड़े स्पॉट से इन केंद्रों के माध्यम से आसानी से निगरानी की जा सकती है. फिलहाल उन्होंने अपना आवेदन पुलिस कमिश्नर को दे दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भोपाल की खूबसूरती खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर क्या कार्रवाई हो पाती है.
पानी की बर्बादी अब नहीं करेगा नगर निगम बर्दाश्त:राजधानी भोपाल में नगर निगम अभी तक अवैध कनेक्शन या बिल बकाया होने पर नल कनेक्शन काटता रहा है, लेकिन अब उन लोगों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे जो पानी की बर्बादी करते हुए पकड़े जाएंगे. पानी की यह बर्बादी चाहे टंकी ओवरफ्लो होने से हो या फिर गाड़ियों की धुलाई से. अब हर जोन और वार्ड में ऐसे लोगों को नगर निगम द्वारा चिह्नित किया जाएगा. दरअसल पानी की बर्बादी करने वाले लोगों के नल कनेक्शन काटने का निर्णय नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने लिया है. यही नहीं उन्होंने शनिवार को शहर के मोती मस्जिद के पास एक घर का कनेक्शन काट दिया, क्योंकि टंकी ओवरफ्लो हो रही थी जिसकी वजह से पानी पूरा रोड पर बह रहा था.