मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: नगर निगम ने आयोजित किया कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम - Bhopal mlc

यह शिविर 15 से 17 तारीख तक नगर के विभिन्न वार्डों में हो रहा है. वहीं, गुरुवार को नगर निगम द्वारा सभी 85 वार्डों में 2317 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया है.

Corona vaccination program
कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम

By

Published : Apr 16, 2021, 6:52 PM IST

भोपाल।राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है, भोपाल में रोजाना 1600 से अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में नगर निगम भोपाल द्वारा समस्त 85 वार्डों में तीन दिवसीय टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर 15 से 17 तारीख तक नगर में होगा. वहीं, गुरुवार को नगर निगम द्वारा सभी 85 वार्डों में 2317 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया है.

कोरोना टीके के लिए कच्चे माल पर लगा निर्यात प्रतिबंध हटाए अमेरिका : पूनावाला

  • 17 अप्रैल तक होगा टीकाकरण कार्यक्रम

राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन का काम प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा है, ताकि कोरोना की इस दूसरी लहर से लोगों को बचाया जा सके. नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में आज (शुक्रवार) 16 अप्रैल को वैक्सीनेशन हुआ है और शनिवार 17 अप्रैल को भी यह कार्यक्रम आयोजित होगा और इसके लिए निगम प्रशासन ने पूरी व्यवस्था भी कर ली है. इस टीकाकरण अभियान में फिलहाल 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसके साथ निगम के कर्मचारी लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक करने के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details